जन सुनवाई के दौरान PRO हुए बेहोश, कलेक्टर लेकर पहुंचे अस्पताल

711

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

●PRO को जिला अस्पताल में कराया भर्ती…

●ICU वार्ड में चल रहा इलाज अब स्वस्थ…

छतरपुर: जन सुनवाई के दौरान PRO सुनील सिलावट की अचानक तबियत बिगड़ जाने पर वह बेहोश हो गए। छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, CMO ओमपाल सिंह भदौरिया, PRO को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे जहां जिला अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती कराया गया है।

WhatsApp Image 2021 10 05 at 3.57.51 AM

मामले में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि हम अपने कर्मचारी के लिए काम नहीं आएंगे तो किसके काम आएंगे।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, शीलेन्द्र सिंह (कलेक्टर छतरपुर)-