Probable Ministers Who may Take Oath Tomorrow : CM के नाम ने चौंकाया, मंत्रियों के नाम भी झटका देंगे!
Bhopal : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने जिस तरह चौंकाया है, आश्चर्य नहीं कि मंत्रिमंडल के नाम में भी वैसा ही झटका मिले। क्योंकि, अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि मोहन यादव के मंत्रिमंडल में अधिकांश नए चेहरे होंगे। जो विधायक सालों से मंत्री पद पर कब्ज़ा जमाकर बैठे हैं, उन्हें अब शायद आराम दिया जा सकता है। कल बुधवार 13 दिसंबर को भोपाल के लाल परेड मैदान पर सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों की शपथ विधि होना है।
बताया जा रहा कि सीनियर विधायकों को आराम देने का एक कारण यह भी है कि उन्हें मोहन यादव के मंत्रिमंडल में काम करने में शायद दिक्कत आए। इसलिए संभव है कि सीनियर विधायकों मंत्रिमंडल की जिम्मेदारी से मुक्त रखा जाए। ऐसी स्थिति में ज्यादातर उन चेहरों को मौका मिल सकता है, जो कई बार चुनाव जीतने के बावजूद अभी तक मंत्री नहीं बन सके थे।
मंत्रिमंडल में 34 विधायकों को जगह मिल सकती है, पर 13 दिसंबर को कितने मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी, इसका खुलासा नहीं हुआ। फिर भी माना है कि 20 से 22 मंत्रियों का मंत्रिमंडल बनाया जा सकता है। दिमनी से विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा स्पीकर बनाने का ऐलान पहले ही हो चुका है। इसके अलावा राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा उप मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्हें अच्छे विभाग मिलना तय माना जा रहा है।
वे विधायक जिनके मंत्री बनने की संभावना
संभावित मंत्रियों में इंदौर से रमेश मेंदोला या महेंद्र हार्डिया में किसी एक का नाम होना तय है। पाटन (जबलपुर) से जीते अजय विश्नोई, जबलपुर (पश्चिम) से ही राकेश सिंह भी दावेदार हैं। सोनकच्छ (देवास) से जीते राजेश सोनकर, बुरहानपुर से त्रिकोणीय संघर्ष में जीती अर्चना चिटनीस, मंडला से आदिवासी चेहरा संपतिया उइके, आमला (बैतूल) से दूसरी बार जीते योगेश पंडाग्रे, रतलाम से जीते चेतन काश्यप, झाबुआ के पेटलावद से जीती निर्मला भूरिया, सीधी से जीती रीति पाठक, सांवेर (इंदौर) से जीते तुलसी सिलावट भी मंत्री बनने की दौड़ में हैं।
इसके अलावा ब्यावरा से दूसरी बार जीते नारायण सिंह पंवार, खातेगांव से तीन बार के विधायक आशीष शर्मा, जतारा के हरिशंकर खटीक, छतरपुर से ललिता यादव, एदल सिंह कंसाना (सुमावली), प्रद्युम्न सिंह तोमर (ग्वालियर), जबेरा से जीते धर्मेंद्र लोधी, सिरमौर से जीते दिव्यराज सिंह, विजयराघवगढ़ से लगातार विधायक बनने वाले संजय पाठक, जयसिंह नगर से जीती मनीषा सिंह को भी मंत्रिमंडल का संभावित दावेदार माना जा रहा है।
Also Read: Story of Becoming Chief Minister: डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के पीछे की कहानी!
महिला उम्मीदवारों में इंदौर-4 की विधायक मालिनी गौड़ और गोविंदपुरा भोपाल की विधायक कृष्णा गौर के नाम भी संभावित मंत्रियों में लिए जा रहे हैं। इन दोनों को सशक्त दावेदार माना जा रहा है।
नवनिर्वाचित विधायकों में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी हैं, लेकिन उनकी वरिष्ठता को देखते हुए वे मोहन यादव मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं, इस बात को लेकर संशय है।