
Procession of Scoundrels : पुलिस ने 7 बदमाशों का ढोल-नगाड़ों के साथ सिर मुंडवाकर जुलूस निकाला!
Indore : पुलिस ने बदमाशों को सबक सिखाते हुए बुधवार कप उनकी सरेआम परेड निकाली। ढोल नगाड़े के साथ सभी बदमाशों का जुलूस निकाला गया। इन बदमाशों पर आरोप है कि ये सभी शहर के राजेंद्र नगर के रीजनल पार्क में बर्थडे पार्टी के दौरान शराब पी रहे थे, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के रोकने-टोकने पर इन लोगों ने जवानों के साथ धक्का-मुक्की की और वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने बदमाशी करने वाले 7 आरोपियों का जूलूस निकाला। मुख्य आरोपी शुभम सहित 6 अन्य को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया। दो आरोपियों के पास से अवैध कट्टे भी बरामद किए गए। जूलूस उसी जगह निकाला गया जहां विवाद हुआ था, और फिर इनके इलाके में भी जुलूस निकाला गया।
मामला राजेन्द्र नगर के रीजनल पार्क का था, जहां रविवार रात कुछ लड़के बर्थडे पार्टी मनाने के बाद शराब पी रहे थे। पुलिस के दो जवान राहुल गुर्जर और पवन गुर्जर मौके पर पहुंचे तो युवकों को रोका-टोका, जिसके बाद आरोपी पुलिसवालों से बहस करने लगे और बाद में मारपीट पर उतारू हो गए। राजेन्द्र नगर थाने के राहुल और पवन ने एफआरवी को कॉल किया, लेकिन समय पर एफआरवी मौके पर नहीं पहुंची और दोनों वहां से फरार हो गए। पुलिस ने दो दिनों में सभी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी बदमाशों का मुंडन कराया और नंगे पांव शहर भर में घुमाया। इस दौरान ढोल नगाड़े भी बजवाए, ताकि इन बदमाशों को सबक सिखाया जा सके। साथ ही लोगों को भी सीख दी जा सके कि कानून तोड़ना कितना गलत है।
इंदौर में हाल ही में तीन थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाएं सामने आई हैं। वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश अलग-अलग बताए जा रहे हैं। ये लूट की घटनाएं लसूडिया, भंवरकुआं और परदेशीपुरा इलाकों में हुई हैं। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पिछले दिनों चाकूबाजी में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इसी तरह मारपीट और जानलेवा हमले शहर में आम हैं। इन घटनाओं से लगता है कि शहर में पुलिस का खौफ कम हो गया है।





