Professional Beggars in Streets:एक ऐसे भिखारी की कहानी वायरल, जिसके पास अकूत संपत्ति निकली.

1243

Professional Beggars in Streets:एक ऐसे भिखारी की कहानी वायरल, जिसके पास अकूत संपत्ति निकली.

हाल ही में भिखारियों की चर्चा सोशल मीडिया पर तब हुई जब एक शख्स ने लिखा कि उसका नए साल का रेजोल्यूशन है कि वह भिखारियों को पैसा नहीं देगा.

मामला चर्चा में कैसे आया?
दरअसल, जब इस यूजर ने सोशल मीडिया पर यह लिखा तो लोग उसके ऊपर भड़क गए. उसने कुछ समय बाद अपना यह ट्वीट डिलीट तो कर दिया लेकिन कुछ समय के लिए भिखारी ट्रेंड करने लगा. कुछ लोग इस बात के पक्ष में नजर आए तो कुछ उससे असहमत नजर आए. वहीं कुछ लोग भिखारियों की वायरल कहानियां भी बताने लगे. इसी में एक ऐसे भिखारी की कहानी वायरल हुई जिसके पास अकूत संपत्ति निकली.

क्या है उस भिखारी की कहानी?
असल में इस वाले भिखारी की कहानी लेबनान के एक शहर की है. और यह तीन साल पुरानी कहानी है जो अब फिर से चर्चा में आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भिखारी उस शहर के कई इलाकों में बैठकर भीख मांगता था. फिर अचानक एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि वह बैंक पहुंच गया और उसे कुछ पैसे अपने दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए.

आ चुके हैं ऐसे कई मामले
इसके बाद उस बैंक में नगदी की समस्या हो गई और जब उसके बारे में पता किया तो सब चौंक गए कि इसके पास इतना पैसा कैसे आ गया. बताया गया कि उसके खाते में करोड़ों रुपए हैं. हालांकि यह कोई पहले मामला नहीं है जब भिखारियों के पास इतनी अकूत संपत्ति सामने आई है. भारत के ही कई शहरों से ऐसी कहानियां सामने आ चुकी हैं जब भिखारियों के पास से इतने धन और जेवरात बरामद हुए हैं कि अधिकारियों के होश उड़ गए हैं.

लोगों ने रखी अपनी राय
फिलहाल सोशल मीडिया पर भिखारियों को पैसे देने की मामले में लोगों की राय बंटी हुई नजर आई. कुछ लोगों का मानना है कि अगर कोई दे पाए तो पैसे दे देने चाहिए जबकि कुछ का कहना है कि काम करके पैसे कमाना चाहिए.