बाथरूम से लगेगी प्रोफेसर की उपस्थिति, जानिए क्या है माजरा 

692

बाथरूम से लगेगी प्रोफेसर की उपस्थिति, जानिए क्या है माजरा 

भोपाल:उच्च शिक्षा विभाग ने अब प्रोफेसरों की उपस्थिति लगाने के लिऐ तीसरी व्यवस्था जमाई है। अब प्रोफेसरों की उपस्थिति सार्थक एप्प के माध्यम से भी लगेगी। प्रोफेसर सार्थक एप्प को डाउनलोड करके जहां से लागिन करेंगे वहीं से उनकी उपस्थिति लगेगी। एक प्रोफेसर ने सार्थक एप्प को बाथरूम से लगिन कर लिया है। इसलिये अब उन्हें अपनी उपस्थिति बाथरूम से खडे होकर ही लगाना होगी। ऐसा नहीं करने पर उपस्थिति दर्ज नहीं होगी और वे वेतन तक अर्जित नहीं कर पाएंगे।

प्रदेश में 500 से अधिक कालेज संचालित हो रहे हैं। इसमें करीब दस हजार प्रोफेसर कार्यरत हैं। विभाग ने उनकी उपस्थिति सार्थक एप्प से लगाने की व्यवस्था बनाई है। बिना टेस्ट किए एप्प को लागू करने से काफी तकनीकी समस्याएं सामने आ रही हैं। इससे प्रोफेसर काफी परेशान हो चुके हैं। हालांकि वे दो स्थानों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। इसमें प्राचार्य कक्ष में रखा रजिस्टर और बायोमेट्रिक शामिल है। विभाग ने आदेश जारी कर सार्थक एप्प से तीसरी बार प्रोफेसरों की उपस्थिति दर्ज कराने का नया फार्मूला तैयार किया है। इसमें काफी तकनीकी समस्याएं सामने आ रही हैं। प्रोफेसर सार्थक एप्प को डाउपलोड कर लागिन करते हैं। उसी स्थान पर उनकी उपस्थिति दर्ज होगी। वे उक्त स्थान को छोड देते हैं, तो उनकी उपस्थिति एप्प मान्य नहीं करता है। ऐसे ही एक प्रोफेसर ने अपने घर पर रहते एप्प को डाउनलोड कर मोबाइल हाथ में लेकर बाथरूम में चले गए और उन्होंने वहीं से लागिन कर लिया। तो सार्थक एप्प ने उनकी उपस्थिति का स्थान निर्धारित कर दिया। अब प्रोफेसर समय पर कालेज पहुंच रहे हैं, तो एप्प उनकी उपस्थिति को मान्य नहीं कर रहा है। उन्होंने एप्प को हटाकर तीन से चार बार डाउनलोड किया, लेकिन एक बार बाथरूम में लागिन होने के बाद प्रोफेसर की उपस्थिति कालेज से नहीं ले रहा है। इससे वे परेशान हो चुके हैं।

और भी हैं समस्याएं

प्रोफेसर समय पर कालेज पहुंच कर सार्थक एप्प से आने की उपस्थिति लगा रहे हैं, लेकिन जाते समय की उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहा है। कई बार सरवर ठीक नहीं होने के कारण प्रोफेसरों की उपस्थिति समय पर दर्ज नहीं हो रही है। कई प्रोफेसरों के मोबाइल पर सार्थक एप्प डाउनलोड नहीं हो रहा है, जिससे उनकी उपस्थिति सार्थक एप्प पर दर्ज नहीं हो रही है।