
पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस में रिडिप्लाय किए गए प्रोफेसर वैकल्पिक व्यवस्था के बाद होंगे कार्यमुक्त
भोपाल: मध्यप्रदेश के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस और स्वशासी महाविद्यालयों में दो माह के लिए रिडिप्लाय किए गए प्राध्यापकों, सह प्राध्यापकों और सहायक प्राध्यापकों को अब वहां वैकल्पिक व्यवस्था होंने के बाद तत्काल कार्यमुक्त किया जाएगा।
उच्च शिक्षा आयुक्त प्रबल सिपाहा ने सभी शासकीय कॉलेजों के प्राचार्यो को इस संबंध में निर्देश जारी कर ऐसे प्राध्यापकों, सह प्राध्यापकों और सहायक प्राध्यापकों को तत्काल कार्यमुक्त करने को कहा है। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के प्रधानमंत्री कॉलेज आॅफ एक्सीलेंस और स्वशासी महाविद्यालयों में दो माह के लिए प्राध्यापकों, सह प्राध्यापकों और सहायक प्राध्यापकों को रिडिप्लाय किया था। इस समय कहा गया था कि जिन महाविद्यालयों में संबंधित विषय में एकल पद पर सह प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक पदस्थ है, तो वहां उन प्राध्यापकों को वैकल्पिक व्यवस्था ना होंने तक कार्यमुक्त ना किया जाए। अब जहां ऐसे प्राध्यापक, सह प्राध्यापको और सहायक प्राध्यापक जो एकल पद पर पदस्थ थे लेकिन वर्तमान में उनके विषय में अन्य प्राध्यापकों की पदस्थापना हो चुकी है अर्थात अब वे एकल पद पर पदस्थ नहीं है, उन प्राध्यापकों को रीडिप्लाय महाविद्यालय के लिए तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश उच्च शिक्षा आयुक्त ने दिए है।





