निगम-मंडल, उपक्रम, मंडी बोर्ड में मनमर्जी से खरीदी पर रोक, भंडार क्रय नियमों का पालन अनिवार्य

399
Finance Department Issued Orders

निगम-मंडल, उपक्रम, मंडी बोर्ड में मनमर्जी से खरीदी पर रोक, भंडार क्रय नियमों का पालन अनिवार्य

भोपाल: प्रदेश के निगम, मंडल, उपक्रम, विपणन संघ, सहकारी संस्थाएं, मंडी बोर्ड एवं कृषि उपज मंडी समितियों जिनमें सरकार की पचास प्रतिशत से अधिक अंशधारिता है वहां अब मनमर्जी से खरीदी नहीं हो सकेगी इन सभी को भंडारक्रय नियमों का पालन करना होगा। सभी सरकारी विभागों, पंचायत एवं नगरीय निकायों में भी यह आदेश लागू होंगे।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव पी नरहरि ने इस संबंध में सभी विभागों को निर्देश जारी किए है। केवल मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों, कारीगरों द्वारा उत्पादित सामग्री की खरीदी, बिक्री में भंडार क्रय नियमों से छूट रहेगी। यसह छूट संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के द्वारा संचालित एंपोरियमों के माध्यम से विक्रय हेतु सामग्री की खरीदी के संबंध में, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित एंपोरियमों के माध्यम से बेची जाने वाली सामग्री की खरीदी के संबंध में और मध्यप्रदेश लघ्रूाु उद्योग निगम द्वारा संचालित एंपोरियमों के माध्यम से विक्रय हेतु सामग्री खरीदी के संबंध में लागू नहीं होंगे।पुस्तके, प्रकाशन, सामयिक पत्र-पत्रिकाओं की खरीदी में भी यह नियम लागू नहीं होंगे।

इस तरह होगी खरीदी-
विभागों द्वारा जैम पोर्टल अथवा मध्यप्रदेश टेंडर पोर्टल में से किसी भी पोर्टल पर निविदा आमंत्रित करने की दशा में मध्यप्रदेश भंडार क्रय तथा सेवा उपार्जन नियम का पालन अनिवार्य रुप से किया जाएगा। जैम पोर्टल् के माध्यम से खरीदी करने पर भी मध्यप्रदेश भंडार क्रय नियम तथा सेवा उपार्जन नियम का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।

कैटरिंग, इवेंट मैनेजमेंट सेवांए पर्यटन निगम से, प्रशिक्षण उद्यमिता विकास केन्द्र से लेना होगा-नये भंडार क्रय नियमों के तहत शासन के सात संस्थानों से विभिन्न सेवाएं ली जा सकेंगी। इनमें कैटरिंग और इवेंट मैनेजमेंट से संबंधित सेवाएं अब राज्य पर्यटन विकास निगम से लेना होगा। इसी तरह प्रचार-प्रसार, प्रिंटिंग एवं इंवेंट मैनेजमेंट संबंधित सेवाएं मध्यप्रदेश माध्यम के जरिए लेना होगा। शैक्षणिक पुस्तके मध्यप्रदेश पाठय पुस्तक निगम से लेना होगा।

सॉफ्टवेयर विकास, सैटेलाईट ईमेज आदि के उपार्जन एवं विश्लेषण संबंधी कार्य तथा प्रशिक्षण संबंधी सेवाएं एवं ड्रोन से संबंधित सेवाएं मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रानिक डेवलपमेंट कारपोरेशन से लेना होगा। प्रशिक्षण संबंधी सेवाएं एवं आउटसोर्सिंग सेवाओं के लिए उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश की मदद लेना होगा औषधि एवं चिकित्सा उपकरणों की खरीदी हेतु संपादित पद संविदा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कारपोरेशन से लेना होगा। दुग्ध एवं दुग्ध संबंधी उत्पाद मध्यप्रदेश स्टेट डेयरी कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन से लेना होगा।