Project Coordinator Suspend: जिला परियोजना समन्वयक सस्पेंड

जानिए क्या है पूरा मामला

702
Nurse Suspend

Project Coordinator Suspend: जिला परियोजना समन्वयक सस्पेंड

इंदौर: लोक शिक्षण संचालनालय , भोपाल ने इंदौर के जिला परियोजना समन्वयक (जिनका मूल पद प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है) अक्षय सिंह राठौर को सस्पेंड कर दिया है।
इस संबंध में प्रदेश की आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के अनुसार समन्वयक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर के लॉगइन और पासवर्ड से 9 अशासकीय स्कूलों को अनाधिकृत रूप से मान्यता प्रदान करने से संबंधित पुलिस मामला का चालान जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। अब प्रकरण जिला न्यायालय में विचाराधीन है।

आदेश में कहा गया है कि इस मामले में संबंधित अधिकारी का कृत्य मध्य प्रदेश सेवा आचरण नियम के विपरीत होकर पदीय कर्तव्यों एवं संनिष्ठा के विरुद्ध अनुशासनहीनता और कदाचरण की श्रेणी में आता है।

IMG 20230526 WA0028

इसे देखते हुए अक्षय सिंह राठौर जिला परियोजना समन्वयक इंदौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक इंदौर संभाग कार्यालय रहेगा और निलंबन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।