Project Officer Suspended: देवास के एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी जैन निलंबित

396
Project Officer Suspended

Project Officer Suspended: देवास के एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी जैन निलंबित

उज्जैन: Project Officer Suspended: देवास के एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी जैन को निलंबित कर दिया गया है।

संभागायुक्त ने कलेक्टर देवास के प्रस्ताव पर तहसील सोनकच्छ, जिला देवास के एकीकृत बाल विकास के परियोजना अधिकारी प्रवीण जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

Also Read: Collector’s Instructions to Employees : बिजली बिल जमा नहीं करने वाले कर्मचारियों की आएगी शामत, रुकेगा वेतन 

परियोजना अधिकारी जैन ने सोनकच्छ तहसील के आंगनवाड़ी केंद्र खोनपीर पिपल्या में आंगनवाड़ी सहायिका के पद पूर्ति में नियमों का पालन नहीं किया एवं लापरवाही बरती। शिकायतकर्ता से प्राप्त शिकायत की जांच किए जाने पर जैन को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम,1965 के अन्तर्गत कदाचरण का दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबन की अवधि में परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास जैन का मुख्यालय कार्यालय जिला परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, देवास रहेगा। निलंबन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।