Promise of marriage & cheated : शादी का वादा किया, ढाई लाख रुपए ठगे

शादी वाली वेबसाइट से दोनों जुड़े थे, बात पक्की भी हुई

697
Ratlam News: प्रेम विवाह बदला लातों धुंसो में,मामला पंहुचा थाने पर

Indore : मेट्रोमोनियल वेबसाइट (Metromonial website) पर रिश्ता जोड़कर इंदौर के रहने वाले युवक ने भोपाल की महिला टीचर के साथ रेप किया। इतना ही नहीं आरोपी ने उसका भरोसा जीतकर ढाई लाख रुपए भी ऐंठ लिए। पुलिस ने युवती की शिकायत पर बलात्कार का मामला दर्ज (Rape case registered on complaint of girl) किया है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस की टीम जल्द ही आरोप को पकड़ने इंदौर आएगी।

भोपाल में रहने वाली 28 साल की युवती प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। परिजन ने उसकी शादी के लिए अच्छे वर की तलाश कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने बेटी का बायोडाटा शादी डॉट कॉम पर अपलोड कर दिया। कुछ दिन बाद इंदौर निवासी शरद पाटीदार नाम के युवक का उन्होंने प्रोफाइल देखा। उससे शादी की चर्चा शुरू हुई। अब दोनों परिवार के बीच शादी की बातचीत होने लगी।

युवती और शरद की आपस में बात होने लगी। नवंबर 2021 में इच्छा जाहिर कर भोपाल पहुंच गया। उसने टाउन हाउस होटल में युवती को मिलने के लिए बुलाया। युवती उससे मिलने होटल पहुंची। उसने शादी की बात करते हुए उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद अक्सर भोपाल आकर वह युवती से मिलने लगा और शारीरिक संबंध बनाता रहा। उसने युवती को फरवरी 2022 में शादी करने का वादा किया था। शरद ने युवती को जरूरत बताकर उससे ढाई लाख रुपए भी ले लिए। हाल ही में युवती ने उसपर शादी का दबाव बनाया, इससे आरोपी मुकर गया।