Indore : कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा कि नगर निगम व्यापारियों का शोषण करता है। मैं महापौर बनने के बाद व्यापारियों को निगम के लाइसेंस शुल्क से मुक्ति दिलाऊंगा। व्यापारियों का ट्रेडिंग लाइसेंस नगर निगम मुफ्त में बनाएगा।
संजय शुक्ला आज शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी क्षेत्र जेल रोड पर जनसंपर्क करते हुए व्यापारियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा व्यापारियों का उपयोग चंदा लेने के लिए करती है और जब सत्ता में आती है, तो इन्हीं व्यापारियों को परेशान करती है।
इस स्थिति के बावजूद व्यापारी अब तक भाजपा को समर्थन देते रहे हैं। यह वक्त बदलाव का है। यह वक्त आने वाले कल के विकसित और सुंदर इंदौर को तैयार करने का है। यह वक्त व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें नगर निगम के अत्याचार से मुक्ति दिलाने का है।
शुक्ला ने कहा कि मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि नगर निगम जो अभी आपका लाइसेंस बनाने के लिए 200 से लेकर हजारों रुपए तक प्रतिवर्ष शुल्क लेता है, उस शुल्क को समाप्त कर दूंगा। इंदौर के व्यापारियों को व्यापार करने के लिए लाइसेंस बनाने के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी ने कहा कि व्यापारियों को हम मुफ्त में लाइसेंस बनाकर देंगे ताकि, हर व्यापारी लाइसेंस लेकर सम्मान के साथ अपना कारोबार करें। नगर निगम की पीली गाड़ी के आतंक से जितना सड़क पर कारोबार करने वाले परेशान है, उतने ही व्यापारी भी परेशान हैं।
इन व्यापारियों की दुकान में कभी पॉलीथिन के नाम पर, कभी कचरे के नाम पर, तो कभी दुकान का सामान बाहर रखा होने के नाम पर पीली गाडी के कर्मचारी घुस आते हैं। फिर व्यापारियों से दूर व्यवहार और वसूली दोनों करते हैं। मैं इस प्रथा को समाप्त करा कर व्यापारियों को सम्मान के साथ व्यापार करने का अधिकार दिलाऊंगा।
पार्षद प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क
आज वार्ड 56 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाधव के साथ काछी मोहल्ला में घर घर जनसंपर्क किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता पिंटू जोशी भी साथ रहे। वार्ड 57 मे दीपिका अनुरोध जैन के साथ जनसंपर्क किया। इस क्षेत्र मे पार्किंग ओर नर्मदा में आ रहे गंदे पानी की समस्या की भी शिकायत मिली।
लोधी मोहल्ला में व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया। जेल रोड के व्यापारियों ने स्वागत करते हुए जमकर आतिशबाजी की। शुक्ला ने विश्वेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन कर आशीर्वाद लिया। यहां राजकुमार शर्मा, नारायण भूतड़ा ने जनसंपर्क कराया। मेवाती मोहल्ला में वकील जमील कुरेशी ने स्वागत किया।
मेवाती मोहल्ला में बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने स्वागत किया। गंजी कंपाउंड में पूर्व विधायक अश्विन जोशी ने जोरदार स्वागत कर आतिशबाजी करवाई। नगर निगम रोड स्थित गणेश मंदिर में शुक्ला ने दर्शन किए। नगर निगम रोड पर भी आतिशबाजी हुई। नगर निगम गेट के पास मंच लगाकर स्वागत किया गया। सबनीस बाग में 80 साल की बुजुर्ग महिला ने जीत का आशीर्वाद दिया।
पालीवाल समाज मंदिर के सामने शुक्ला का स्वागत किया गया। वहां श्री चारभुजा नाथ मंदिर में शुक्ला ने दण्डवत किया। रामबाग में जनसंपर्क के दौरान जब नागरिकों ने नाले से बदबू आने और उसके कारण जीवन मुश्किल हो जाने की शिकायत की तो शुक्ला ने ऐलान किया कि इस नाले को नदी के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।