Promising Tanishka Met PM : प्रधानमंत्री से मिली इंदौर की तनिष्का, चीफ जस्टिस बनना है लक्ष्य!

प्रधानमंत्री बेहद प्रभावित हुए, सुप्रीम कोर्ट विजिट का सुझाव दिया!

1590

Promising Tanishka Met PM : प्रधानमंत्री से मिली इंदौर की तनिष्का, चीफ जस्टिस बनना है लक्ष्य!

Indore : ग्यारह साल की उम्र में 10वीं की और 12 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास करके कीर्तिमान रच चुकी इंदौर की तनिष्का सुजीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का अवसर मिला। उन्होंने तनिष्का से बातचीत की और भविष्य लक्ष्य पूछा, तो तनिष्का ने जवाब दिया कि वह चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनना चाहती है।

मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तनिष्का से पूछा कि वह पढ़ने के लिए विदेश क्यों जाना चाहती है? इस पर पर तनिष्का ने जवाब दिया कि वो अंतरराष्ट्रीय कानूनों के बारे में पढ़ाई करना चाहती है, ताकि एक बेहतर जज साबित हो सकें। वह डिजिटल फील्ड में क्या करती है, तो तनिष्का ने बताया कि वह भारत के बड़े टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म में अर्ली कोडर का खिताब जीत चुकी है। इससे प्रधानमंत्री काफी खुश हुए और तनिष्का की तारीफ की।

WhatsApp Image 2023 04 10 at 6.01.20 PM

प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान तनिष्का की मां अनुभा अवस्थी, सांसद शंकर लालवानी और मयूर सेठी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री को जब ये पता चला कि उसकी इच्छा चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया बनने की है, तो उन्होंने इस होनहार बालिका का हौसला बढ़ाया और सुप्रीम कोर्ट विज़िट करने का सुझाव दिया।

तनिष्का इंदौर की बेहद प्रतिभाशाली एवं होनहार बेटी है। कोरोना के दौरान उन्होंने अपने पिता को खो दिया। लेकिन, इसके बाद भी हौसला नहीं हारा और फिलहाल वे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से बीए-एलएलबी की पढ़ाई कर रही है और 15 साल की उम्र में सबसे कम उम्र की ग्रेजुएट भी बन जाएगी। तनिष्का बेहद होनहार बालिका है। यदि उसे सहयोग मिले तो वह देश और इंदौर का नाम रोशन कर सकती है।

तनिष्का ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। इस पर सांसद ने प्रधानमंत्री कार्यालय में तनिष्का की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मुलाकात का समय दिया। यह सिर्फ तनिष्का के लिए ही नहीं, पूरे इंदौर के लिए गौरव की बात है।