जिलों में डायरेक्ट की जगह प्रमोटी IPS बनेंगे SP ,आज कल में आ सकती है IPS अफसरों की तबादला सूची

1103

जिलों में डायरेक्ट की जगह प्रमोटी IPS बनेंगे SP ,आज कल में आ सकती है IPS अफसरों की तबादला सूची

भोपाल:
MP में करीब आधा दर्जन जिलों में पुलिस अधीक्षकों (SP) को बदले जाने की कवायद अब अपने अंतिम दौर में मानी जा रही है। इनमें से अधिकांश जिलों में प्रमोटी IPS अफसरों को मौका दिया जा सकता है।

हाल ही में राज्य पुलिस सेवा के 14 अफसरों को IPS अवार्ड हुआ है, इनमें से एक दर्जन अफसर जिलों में पुलिस अधीक्षक बनने के प्रयास कर रहे हैं। इसमें से कुछ अफसरों को SP बनाकर जिले में भेजा जा सकता है। SP बनने के लिए कई अफसरों ने केंद्र तक से अपनी जुगाड़ लगाई है।

जल्द ही बुरहानपुर, पन्ना सहित भोपाल में पदस्थ DCP रेंक के तीन अफसरों का तबादला होना तय माना जा रहा है। वहीं कुछ और जिलों के भी SP को हटाए जाने की सुगबुगाहट है। इनमें अब डायरेक्ट IPS अफसरों को फील्ड में भेजने से सरकार बच रही है, इसके चलते प्रमोटी IPS अफसरों को इन जिलों में मौका दिया जा सकता है। कुछ ऐसे अफसर जिन्हें जिलों में लगभग डेढ़ साल से ज्यादा हो गया है, उन्हें भी बदला जा सकता है। ऐसे तीन जिले प्रभावित हो सकते हैं। इन जिलों में भी प्रमोटी IPS अफसरों को प्राथमिकता दी जा सकती है।

गौरतलब है कि राज्य पुलिस सेवा के 14 अफसर इसी 4 जुलाई को IPS हुए हैं। इनमें से मनीष खत्री भिंड जिले में SP बनाए जा चुके हैं। जबकि अभी 13 अफसर इस बैच के बाकी है। इनमें से एक अफसर एक प्रभावी नेता के करीबी हैं, वे ग्वालियर-चंबल संभाग के एक जिले के SP बन सकते हैं। वहीं इस बैच के एक अन्य अफसर को भी SP बनाने को लेकर विचार हो रहा है। बाकी कुछ पुलिस अधीक्षकों को एक जिले से हटाकर दूसरे जिले में पदस्थ किया जा सकता है।