Promotion In Police Department: लंबे समय से अटकी पुलिस निरीक्षकों को मिली पदोन्नति

124 पुलिस इंस्पेक्टर बने कार्यवाहक DSP 

417
MP - Female Constable Allowed to Change Gender

Promotion In Police Department: लंबे समय से अटकी पुलिस निरीक्षकों को मिली पदोन्नति

भोपाल: लंबे समय से अटकी पड़ी पुलिस निरीक्षकों की वन टाइम पदोन्नति का आदेश गणतंत्र दिवस पर जारी हुए। इसमें 124 निरीक्षकों को कार्यवाहक डीएसपी बनाया गया है। कार्यवाहक अफसर उपपुलिस अधीक्षक के रूप में पद का कार्य तो करेंगे, लेकिन उनकी वरिष्ठता और वेतन-भत्ते का दावा नहीं करेंगे। जब तक उनकी यह पोस्टिंग रहेगी तब तक वे डीएसपी की सभी शक्तियों का प्रयोग करेंगे।

गौरतलब है कि पुलिस निरीक्षकों को कार्यवाहक डीएसपी बनाए जाने का निर्णय अक्टूबर में हो गया था। उसके बाद पुलिस मुख्यालय से यह प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा गया। पिछले महीने इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई थी और निरीक्षकों की फिट लिस्ट जारी कर दी गई थी। इसके बाद भी इस संबंध में आदेश जारी नहीं हो रहे थे। गणतंत्र दिवस पर पुलिस मुख्यालय ने 124 पुलिस निरीक्षकों को कार्यवाहक डीएसपी बनाने का आदेश जारी किया। इसमें जिला बल के 94, विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ ) के 12, निरीक्षक रेडियो के दो, निरीक्षक एमटी संवर्ग के एक, अंगुली चिन्ह संवर्ग के तीन, रक्षित निरीक्षक संवर्ग के दो, विशेष शाखा संवर्ग के चार पुलिस निरीक्षकों को कार्यवाहक निरीक्षक बनाया गया।