Propaganda of Fraud : फर्जीवाड़े का प्रचार करके फंसे गोविंदा, EOW पूछताछ करेगी!

एक हजार करोड़ की फर्जी कंपनी का प्रचार किया!

539

Propaganda of Fraud : फर्जीवाड़े का प्रचार करके फंसे गोविंदा, EOW पूछताछ करेगी!

Mumbai : अभिनेता गोविंदा (Film actor Govinda) से ओडिशा की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) एक हजार करोड़ के पोंजी स्कैम (Ponzi Scam) मामले में पूछताछ करने वाली है। गोविंदा इस मामले में आरोपी नहीं हैं और न उन पर किसी तरह का कोई संदेह है। ईओडब्ल्यू के अधिकारी मुंबई आकर गोविंदा से पूछताछ करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, सोलर टेकनो अलायंस (STA-Token) ने क्रिप्टो इन्वेस्टेमेंट वेंचर के ज़रिए गैरकानूनी पोंजी स्कीम चलाई थी। दुनिया के कई देशों में इस कंपनी की ऑनलाइन मौजूदगी है। स्कीम के ज़रिए कंपनी ने देश के कई शहरों में करीब 1000 करोड़ का घोटाला किया। ऑनलाइन पोंजी स्कीम के ज़रिए कंपनी ने 2 लाख से ज्यादा लोगों से करीब 1000 करोड़ रुपए जमा करवाए।

धोखाधड़ी करने वाली इस कंपनी ने भद्रक, क्योंझर, बालासोर, मयूरभंज और भुवनेश्वर के करीब 10 हज़ार लोगों से 30 करोड़ रुपए इकट्ठा किए। इसके अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, असम, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों में भी लोगों को अपना निशाना बनाया। कंपनी लोगों को इनवेस्ट करने के लिए कहती थी और इनवेस्टर्स को दूसरे लोगों को भी जोड़ने के लिए कहती थी। लोगों के जोड़ने पर इंसेंटिव का भी वादा करती थी।

प्रचार तक सीमित, तो सरकारी गवाह बनाएगी
गोविंदा ने इस कंपनी का प्रचार किया था। उन्होंने कंपनी के लिए प्रमोशनल वीडियो में भी काम किया। इसी को लेकर इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग के अधिकारी ज्यादा जानकारी के लिए गोविंदा से सवाल-जवाब करने आने वाले हैं। EOW के इंस्पेक्टर जनरल जेएन पंकज ने बताया है कि वे एक टीम मुंबई भेजेंगे, जो गोविंदा से पूछताछ करेगी। उन्होंने बताया कि गोविंदा ने गोआ में जुलाई में हुए एसटीए के बड़े आयोजन में शिरकत की थी। उन्होंने कुछ वीडियो में कंपनी का प्रमोशन भी किया था।

इंस्पेक्टर जनरल के मुताबिक फिलहाल गोविंदा इस मामले में न तो आरोपी हैं और न उन पर संदेह किया जा रहा है। उन्होंने ये ज़रूर कहा है कि मामले में उनकी भूमिका तभी साफ होगी, जब उनसे पूछताछ पूरी हो जाएगी। यदि गोविंदा इस मामले में प्रचार तक ही सीमित हैं, तो उन्हें गवाह बनाया जा सकता है।