Property Expropriation Action : शासकीय भवनों, सार्वजनिक स्थलों से झंडे, बैनर हटाए! 

27 वाहनों पर 40 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया! 

256

Property Expropriation Action : शासकीय भवनों, सार्वजनिक स्थलों से झंडे, बैनर हटाए! 

Indore : विधानसभा निर्वाचन के लिए आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील होते ही प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया। जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय भवनों, सार्वजनिक स्थलों, विभिन्न मार्गों एवं वाहनों से फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर एवं झंडे हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। वाहनों पर लगे हूटर भी हटाए गए।

जिले संपत्ति विरूपण का प्रभावी पालन कराया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन डॉ इलैया राजा टी ने सभी संबंधितों से आदर्श आचरण संहिता, संपत्ति विरूपण अधिनियम, मोटरयान अधिनियम आदि के प्रभावी रूप से पालन की अपील की। जिले में पिछले दिनों संभागीय परिवहन उड़नदस्ता द्वारा भी कार्यवाही की गई।

IMG 20231010 WA0074

उनके द्वारा की गई चेकिंग में वाहन चालकों को आचार संहिता के विषय में जागरूक किया गया। कार्यवाही के दौरान मोटरयान अधिनियम उल्लंघन करने वाले 27 वाहनों पर 40 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया। इसी प्रकार इंदौर के विधानसभा क्षेत्रों में वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला गया।

IMG 20231010 WA0076

पुलिस ने निकलवाए गाड़ियों के हूटर

विधानसभा चुनाव के चलते सोमवार को आचार संहिता लगाई गई। जिसके चलते पुलिस भी मैदान में उतर गई और लोगों से आचार संहिता का पालन करवाते हुए नजर आई। शहर के चौराहों पर जो कारों में लगे हुटर निकालने की कार्रवाई गई। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला। पुलिस जब हुटर निकालने की कार्रवाई कर रही थी तो कई लोग खुद को नेताओं से संपर्क बताते रहे। लेकिन, पुलिस ने किसी की नहीं सुनी। पुलिस अधिकारी देर रात तक मैदान में डटे रहे।