Property Tax: भोपाल में प्रॉपर्टी टैक्स वसूली में हो रही है गड़बड़ी, निगम प्रशासन को हुआ लाखों रुपए का घाटा

मिसरोद इलाके के कमर्शियल प्रोजेक्ट का मामला

105

Property Tax: भोपाल में प्रॉपर्टी टैक्स वसूली में हो रही है गड़बड़ी, निगम प्रशासन को हुआ लाखों रुपए का घाटा

भोपाल: नगर निगम भोपाल में अफसरों की मिलीभगत से कई स्थानों पर प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने में जमकर गड़बड़ी हो रही है। नगर निगम द्वारा शहर के 85 वार्ड में खोले गए 4 लाख से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स अकाउंट में भारी गड़बड़ी सामने आ रही है। आवासीय और व्यावसायिक प्रपिटी टैक्स अकाउंट में भूमि स्वामियों द्वारा संपत्ति का जो क्षेत्रफल घोषित किया गया है, उसके विपरीत जांच के दौरान यह क्षेत्रफल दोगुना से ज्यादा तक निकल रहा है।

कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता राहुल सिंह राठौर ने इसकी शिकायत की थी। शिकायत के बाद हुई जांच में इसका खुलासा हुआ है। इससे सामने आया है कि प्रॉपर्टी टैक्स में लाखों रुपए का राजस्व घाटा निगम प्रशासन को पहुंचाया गया है।

जांच रिपोर्ट के अनुसार जोन 19 के जोनल अधिकारी की देखरेख में ये दस्तावेज बनाए गए थे। इसमें सामने आया है कि वार्ड 84 के वार्ड प्रभारी ने इस मामले में लापरवाही बरती है। विभाग द्वारा दोनों के खिलाफ विभागीय जांच की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि अब तक दोनों पर एक्शन नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी टैक्स अकाउंट में 6650 वर्ग मीटर का क्षेत्रफल दिखाते हुए कमर्शियल टैक्स जमा किया था, जबकि मौके पर 25000 वर्ग मीटर से ज्यादा क्षेत्रफल मौजूद है। नगर निगम की जांच में आमेर ग्रीन का यह क्षेत्र बढ़ा हुआ पाया गया था। इसी प्रकार आमिर मेजेस्टिक होटल ने 33571 वर्ग मीटर में निर्माण किया हुआ है, जबकि टैक्स जमा करने के लिए 15156 वर्ग मीटर क्षेत्रफल ही दर्शाया गया था। एक अन्य मामले में अवंतिका डेवलपर की 10 मंजिला इमारत से टैक्स लेने की बजाय रिक्त भूखंड दर्शाकर प्रॉपर्टी टैक्स वसूल किया जा रहा था। निगम ने इन सभी मामलों में जाच पूरी कर ली है।

नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण का कहना है कि इनके खिलाफ जल्द एक्शन लेंगे।