Prostitution at Spa Center : स्पा सेंटर पर देह व्यापार का अड्डा पकड़ा, 19 गिरफ्तार 

बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बीयर की बोतलें बरामद की गई

1217
Flesh Trade

Prostitution at Spa Center : स्पा सेंटर पर देह व्यापार का अड्डा पकड़ा, 19 गिरफ्तार

Indore : पुलिस ने शहर में एक और स्पा सेंटर (हेलो स्पा सेंटर) की आड़ में चल रहे देह व्यापार और नशे के अड्डे पर दबिश दी। क्राइम ब्रांच और पलासिया पुलिस ने यह कार्रवाई बुधवार को की। कार्रवाई के दौरान युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। कई नशे की हालत में थे। पुलिस को यहां से आपत्ति जनक सामग्री भी मिली। बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बीयर की बोतलें बरामद की गई। यहां से ग्वालियर के स्पा संचालक समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया। स्पा संचालक और उसके बेटे से पूछताछ जारी है।

क्राइम ब्रांच टीआई डीएस भदौरिया और पलासिया टीआई संजय सिंह बैंस की टीम ने गीता भवन चौराहे स्थित बालाजी हाइट्स बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर संचालित हो रहे ‘हेलो स्पा सेंटर’ पर छापामार कार्रवाई की। टीआई भदौरिया ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार संचालित हो रहा था। संचालक सुनील कुमार गुप्ता (42) निवासी ग्वालियर सहित 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सेंटर पर 6 युवतियां और बाकी युवक थे। तलाशी में हुक्का, सिगरेट, आपत्तिजनक वस्तुएं व अन्य सामान बरामद हुआ है। कार्रवाई के दौरान पकड़ाए युवकों ने अपना नाम जावेद, अमन, विकास, तुषार, मनोज, बैजनाथ अभिनव, कुशाल, गणपत, रजत, आशीष, संतोष बताया है। वहीं संचालक सुनील के बेटे से पूछताछ जारी है। सुनील ने बताया कि वह गत पांच साल से स्पा सेंटर संचालित कर रहा है।

पुलिस ने स्पा सेंटर पर जैसे ही दबिश दी तो आपत्तिजनक हालत में युवक-युवती इधर-उधर भागने लगे। इनमें से कुछ युवा नशे की हालत में भी थे। टीम ने स्पा सेंटर की तलाशी ली तो वहां बड़ी मात्रा में शराब और बीयर की बोतलें मिलीं। पहचान छिपाने की डर से युवक-युवतियों ने चेहरे को कपड़े से ढक लिया था। कुछ युवक टीम के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगे। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई।