Prostitution Den Busted : बाहर स्पा सेंटर का बोर्ड, अंदर जिस्मफरोशी का अड्डा, 2 ग्राहक पकड़ाए!  

नकली ग्राहक बनकर पुलिस ने छापेमारी की, 7 महिलाओं को पकड़ा!, 

1194

Prostitution Den Busted : बाहर स्पा सेंटर का बोर्ड, अंदर जिस्मफरोशी का अड्डा, 2 ग्राहक पकड़ाए!  

इंदौर। पुलिस ने संयोगितागंज क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पकड़ा है। पुलिस ने गोपनीय सूचना मिलने पर उर्वशी परिसर के एक फ्लैट में छापा मारकर मौके से 7 महिला और 2 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। जिस्मफरोशी का ये धंधा यहां कई दिनों से चल रहा था। पुलिस यह जानकारी पता कर रही है कि स्पा सेंटर यहां कब से संचालित हो रहा है। पकड़े गए आरोपियों से हजारों रुपए की नकदी भी पुलिस ने जब्त की।

पुलिस को सूचना मिली थी कि उर्वशी परिसर के एक फ्लैट में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है। यहां लोग अय्याशी करने आते हैं। जिस पर संयोगितागंज थाने के सब इंस्पेक्टर सत्यजीत चौहान ने अड्डे की जानकारी लेने के लिए एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर फ्लैट पर भेजा। सिपाही ने बातचीत की तो 800 रुपए में रेट तय हुआ।

आरोपी ने पैसे लेकर जैसे ही कस्टमर को अंदर कमरे में जाने को कहा तभी सिपाही ने सब इंस्पेक्टर को फोन कर दिया। इसके बाद सब इंस्पेक्टर, महिला थानेदार और टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रेड मारते हुए मौके से 7 महिलाएं और 2 ग्राहक मनोज और सादिक को हिरासत में लिया।

इनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 3, 4, 5, 6 में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार स्पा सेंटर में पकड़ी गई कुछ महिलाएं इंदौर की रहने वाली है। वहीं, कुछ महिलाएं आसपास के जिलों की है। पुलिस इनसे ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में भी पूछताछ कर रही है।