Protection of Wells & Stepwells : सुरक्षा की दृष्टि से कुएं, बावड़ियों के को संरक्षण का अभियान!

नगर निगम ने शहर में स्लैब डालकर बंद किए कई कुएं खुलवाए

476

Protection of Wells & Stepwells : सुरक्षा की दृष्टि से कुएं, बावड़ियों के को संरक्षण का अभियान!

Indore : जिले में कुआं और बावड़ियों को जन सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए अभियान के रूप में कार्य तेजी से जारी है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ इलैया राजा टी ने एक आदेश जारी कर कुएं और बावडियों के सर्वे करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के परिपालन में कुएं और बावड़ियों का सर्वे किया जा रहा है। साथ ही जन सुरक्षा की दृष्टि से घातक कुएं और बावडियों में सुरक्षात्मक उपाय करवाए जा रहे हैं।

कलेक्टर ने बताया कि जिले में ग्रामीण और इंदौर शहरी क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई समान रूप से तेजी से जारी है। इंदौर शहर में सर्वे अनुसार लगभग 555 कुएं और बावड़ियों को संबंधित क्षेत्र के भवन अधिकारी और भवन निरीक्षक के माध्यम से मौका मुआयना कर जरूरत के अनुसार संरक्षित किया जा रहा है।

अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारियों के माध्यम से 498 बावड़ियों और 228 कुंओं का सर्वे कराया जा रहा। सर्वे के दौरान जरूरत के अनुसार 27 खुली हुई बावड़ियों को जाली आदि से सुरक्षित कराया गया। इसी तरह कुओं को भी सुरक्षित कराने की कार्यवाही संबंधित ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराई जा रही है। खुले हुए बोरवेल को केप लगाकर बंद करने की कार्यवाही भी चल रही है।

नगर निगम ने शहर में कई बंद कुएं खुलवाए
नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि शहर में विभिन्न कुएं और बावड़ियों पर किए निर्माण/अतिक्रमण हटाने की प्रभावी कार्यवाही की गई। झोन क्रमांक 11 के अंतर्गत गीता भवन चौराहे के समीप ढक्कनवाला कुँआ तिराहे के पास पूर्व में कुआं निर्मित था। पानी की आव नहीं होने से एवं मलबा आदि भर जाने से लगभग 8-10 वर्ष पूर्व भरे हुए कुएं के ऊपर सड़क का निर्माण किया गया। कतिपय व्यक्तियों के द्वारा सड़क के किनारे फुटपाथ क्षेत्र में कुएं की मुंडेर नुमा निर्माण कर एवं उस पर पूर्व का ढक्कन लगाकर उस पर अगरबत्ती आदि लगाई जाकर इबादत की जाती थी, जिसे हटाया जाकर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया गया।

WhatsApp Image 2023 04 09 at 11.11.08 AM

झोन क्रमांक 5 के अंतर्गत सुखलिया पानी की टंकी क्षेत्र में कुएं को कवर कर कमरे का निर्माण किए जाने से एवं कुएँ पर से आवागमन होने से कुएँ पर निर्मित स्लैब को हटाया गया। कुएँ पर निर्मित कमरे का निर्माण हटाया जाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया।

झोन क्रमांक 1 के अंतर्गत किला मैदान रोड़, गाडराखेड़ी पर खाटूश्याम मंदिर की दीवार से लगकर स्थित कुँआ पर स्लेब डालकर कव्हर किया गया था तथा लोगों के आवागमन के रास्ते हेतु सीढ़ियाँ बनाई गई थी। उक्त अतिक्रमण को हटाया जाकर पेरापेट दीवार का निर्माण कराया जा रहा है।

झोन क्र 13 के अंतर्गत चोइथराम हॉस्पिटल स्थित चोइथराम स्कूल स्थित कुएं पर स्लैब डालकर आवागमन के लिए रास्ते का निर्माण किया गया था। कुएं पर डाली गई स्लेब को हटाया गया।

WhatsApp Image 2023 04 09 at 11.11.06 AM

झोन क्रमांक 6 के अंतर्गत गली नं. 8 में महादेव मंदिर के सामने सड़क के मध्य में डिवाइडर वाले स्थान पर बने कुएं पर स्लेब डालकर पार्किंग के लिए उपयोग किया जाता था। जिसमें स्लैब को हटाकर बेरिकेटिंग कर पेरापेट दीवार का कार्य शुरू करवाया गया।

झोन क्रमांक 2 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 69 में राजमोहल्ला स्थित परसरामपुरिया स्कूल में कुएं पर स्लेब निर्मित कर स्टोर रूम का निर्माण किया गया। निर्मित स्लेब को हटाकर एवं स्टोर रूम का निर्माण हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया।

झोन क्रमांक 3 के अंतर्गत राजकुमार ब्रिज से स्नेहलतागंज की ओर मुख्य मार्ग पर लगभग 25 फीट के कुएं पर स्लेब डाली गई थी। यह कुंआ मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित होने से कुएं पर डाली गई। स्लेब के ऊपर से भारी वाहन बस, ट्रक आदि का लगातार आवागमन होता था। दुर्घटना की संभावना न हो इसके दृष्टिगत पुल पर डाली गई स्लेब को हटाया गया एवं कुँए के चारों ओर बेरिकेटिंग का कार्य कराया गया।

झोन क्रमांक 1 वार्ड क्रमांक 9 अंतर्गत खासगी का बगीचा में कुएं की मुंडेर पर भवन निर्माण के लिए कॉलम का अवैध रूप से निर्माण किया गया था,जिसे हटाने की कार्रवाई की गई।