Protest Against Dattigaon : भाजपा उम्मीदवार दत्तीगांव के खिलाफ नांदेचा परिवार धरने पर बैठा!
Badnawar (Dhar) : भाजपा उम्मीदवार, बदनावर विधायक और प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की ज्यादतियों के खिलाफ स्थानीय युवा उद्यमी नितिन कुमार नांदेचा ने आज यहां आंबेडकर प्रतिमा के सामने परिजनों के साथ दोपहर से शाम तक धरना दिया। उन्हें समझाईश देने के लिए एसडीओपी शेरसिंह भूरिया व तहसीलदार सतेंद्रसिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे तथा धरना नहीं देने के लिए समझाया। किंतु वे नहीं माने।
शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित परिवार उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के दबाव के चलते प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ 9 शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की। जानकारी मिली है कि उन्हें धरना न देने के लिए धमकाया भी गया था। शिकायत के मुताबिक, दत्तीगांव ने नितिन नांदेचा की दो पोकलेन मशीन, तीन जेसीबी, दो वाइब्रेटर, 5 डंपर और एक एंडीवर कार अपने कब्जे में ले रखी है। नांदेचा ने इसे दिलाए जाने की मांग की है।
नांदेचा का धरना 11:45 से शुरू हुआ, जो 4:45 तक चला। अब गुरुवार को फिर धरना दिया जाएगा। नांदेचा के साथ उनके पिता बसंतीलाल, माता शांताबाई, पत्नी वर्षा एवं नाबालिग बच्चे अनुष्का व डेनियल भी धरने पर बैठे। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक एवं मीडियाकर्मी मौजूद रहे।