

मंदसौर ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकानों का विरोध – महिलाओं और ग्रामीणों ने की तोड़फो – पुलिस पहुंची
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । एक अप्रैल से जिला मुख्यालय पर शराब बंदी का असर सीमावर्ती क्षेत्रों व ग्रामीण स्थानों पर पड़ रहा है । गत रात जिले के जग्गाखेड़ी और दलौदा झारड़ा अफजलपुर में ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ शराब दुकानों का विरोध किया ।
संजीत मार्ग स्थित ग्राम जग्गाखेड़ी की शराब दुकान पर समूह के साथ पहुंचे ग्रामीणों व महिलाओं ने आक्रोशित होकर विरोध किया और शराब की बोतलें , बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की ।
ग्रामीण लोगों का कहना है कि प्रशासन को जग्गाखेड़ी की बस्ती में लगी शराब दुकान को हटाने की मांग की है । बस्ती में शराब बिक्री व पीने वालों की भीड़ से ग्रामीणों महिलाओं और बच्चों को परेशानी होरही है ।
आक्रोशित महिलाओं और ग्रामीणों ने शराब बोतलें व वाहनों को क्षतिग्रस्त किया बाद में पुलिस अधिकारी सतनाम सिंह , थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ संदीप मंगोलिया व फ़ोर्स मौके पर पहुंचे इसके पूर्व ग्रामीण व महिलाऐं निकल चुके ।
बाद में सिटी एसपी सतनाम सिंह ने बताया कि नुकसानी मामले में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करेंगे ।
सीसीटीवी फुटेज जांच कर चिन्हित कर कार्यवाही होगी ।
शनिवार को पुलिस ने तोड़फोड़ मामले में दो प्रकरण दर्ज किये हैं ।
बताया जारहा है कि मंदसौर में राज्य शासन ने प्रदेश के चिन्हित धार्मिक स्थानों पर शराब दुकानों को एक अप्रैल से बंद करदिया है , नशेबाज लोग आसपास शराब दुकानों पर पहुंच कर नशा कर रहे व अभद्रता कर रहे हैं । जग्गाखेड़ी शराब दुकान पर घटना के वक़्त कोई 125 – 150 से अधिक लोग खुलेआम शराब पी रहे इसके बुरे प्रभाव आसपास की बस्तियों पर पड़ रहा इसके विरोध में नारेबाजी की और बंद करने की मांग उठाई । मामले में आक्रोश बढ़ गया और तोड़फोड़ हुई । ग्राम दलौदा में भी महिलाओं और ग्रामीणों ने शराब दुकान का घेराव किया और विरोध प्रकट किया है ।