Protest Against Love Jihad : लव जिहाद के खिलाफ हिंदू समाज एकजुट, रैली निकाली, खाचरौद बंद रहा!

जिहाद समर्थक समाज का आर्थिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया, खाचरौद में पुलिस का सम्मान!

846

Protest Against Love Jihad : लव जिहाद के खिलाफ हिंदू समाज एकजुट, रैली निकाली, खाचरौद बंद रहा!

खाचरौद से ऋतुराज बुड़ावनवाला की रिपोर्ट

Ujjain / Khachroud : यहां हिंदू पंचायत का आयोजन कर प्रदेश में ‘लव जिहाद’ की बढ़ती घटनाओं का विरोध किया गया। इसमें हजारों हिंदू परिवार शामिल हुए। इन घटनाओं के खिलाफ पूरे शहर में रैली निकाली गई। पंचायत द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिहाद समर्थक समाज का आर्थिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं भी सड़क पर उतरीं। हिंदू समाज द्वारा गुरुवार को खाचरोद नगर बंद का भी आह्वान किया गया था।

खाचरोद, नागदा ओर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र सहित प्रदेश में ‘लव जिहाद’के बढ़ते मामले को देखते हुए गुरुवार को हिंदू पंचायत का आयोजन हुआ। इसमें हज़ारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष सहित हिंदू जागरण मंच के लोगों के साथ साधु संत और हिंदू संगठनों के लोग शामिल हुए। इस दौरान सकल हिंदू समाज के लोगों ने एकत्रित होकर रैली निकाली। रैली उज्जैन गेट से शुक्रवारिया बाजार तक निकाली गई। इस दौरान खाचरोद का पूरा मार्केट बंद रहा। पंचायत द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिहादी समर्थक समाज का आर्थिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के साथ उज्जैन जिले के कई ग्रामीण क्षेत्र तराना, घटिया ओर खाचरोद में हाल ही में ‘लव जिहाद’ की घटनाएं बढ़ी हैं। खाचरोद में आयोजित पंचायत में साधु संत, विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के साथ हिंदू समाज के लोग एकत्र हुए थे।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आनंद गिरि महाराज, नरेंद्र गिरी महाराज, हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठक मोहित सेंगर, हिंदू जागरण मंच के प्राण संयोजक नेपाल सिंह डोडिया थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू जागरण वंश के प्रांत संयोजक भेरुलाल जी टाक, विश्व हिंदू परिषद के मोहन सिंह जी राठौड़ थे।

हिंदू जागरण मंच मालवा प्रांत के संगठन मंत्री मोहित सेंगर ने बताया कि बताया कि देशभर में हिंदू लड़कियों को झूठे जाल में फंसाकर अपनी जनसंख्या बढ़ाकर जनसख्या असंतुलित करने वाले विधर्मी खाचरोद में लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इसमें शादीशुदा लड़कियों को भी जाल में फंसाया गया। इसके बाद थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया गया था। हिन्दुओं को जाग्रत करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। लड़कियों की सुरक्षित कर घर-घर संदेश देने के लिए विशाल संख्या में लोग जुटे।

IMG 20250809 WA0035

खाचरौद पुलिस का आभार 

गत दिनों खाचरौद थाना क्षेत्र से दो बालिग लड़कियों की गुमशुदगी के बाद से ही खाचरौद पुलिस लड़कियों की खोजबीन में लगी रही। हिंदू समाज ने भी लगातार बढ़ रही लव जिहाद की घटनाओं पर चिंता करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। इन घटनाओं में लगातार थाना क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति भी देखने को मिली थी। लेकिन, खाचरौद पुलिस ने शांति व्यवस्था को कायम करने के लिए मेहनत की और कोई अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं होने दी।

खाचरौद SDOP आकांशा बिछोटे थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया और खाचरौद थाना क्षेत्र प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह राडोदिया, यशपाल सिंह, आरक्षक कृष्णा वैरागी, संजय सिंह राणावत अन्य थाना क्षेत्रों के पुलिस कर्मियों की सूझबूझ से क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति पर काबू पाया गया। पुलिस की सजगता से दोनों युवतियों को उनके परिजनों को सौंपा गया। पत्रकारों ने पुलिस की तत्परता पर उनका आभार मानते हुए सम्मान किया। इस मौके पर पत्रकार ऋतुराज बुड़ावन वाला, दिलीप बुंदीवाल, कैलाश नायक, गिरधारी लाल गेहलोत, संदीप दावरे और गौरव कपूर उपस्थित रहे।