Protest Against New ‘Hit & Run Act’ : रास्ते जाम, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतार , स्कूल बसों को रोका गया!

1099

Protest Against New ‘Hit & Run Act’ : : रास्ते जाम, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतार , स्कूल बसों को रोका गया!

Indore : प्रशासन को इस बात का अंदाजा नहीं था कि साल के पहले दिन जब लोग खुशियां मनाने के लिए मौज-मस्ती के मूड में होंगे, तब उन्हें पेट्रोल पंपों के सामने लाइन लगाना पड़ेगी या चक्का जाम से जूझना पड़ेगा। आज सुबह से केंद्र सरकार के नए ‘हिट एंड रन’ कानून का विरोध शुरू हो गया। इस विरोध का नजारा सड़कों पर जमकर दिखाई दिया। बस चालकों और बस मालिकों ने भी हड़ताल कर दी।
हाल ही में केंद्र ने ‘हिट एड रन एक्ट’ में बदलाव किया है। इसमें दो की जगह दस साल की सजा का प्रावधान है। थाने से जमानत नहीं होगी, घायल को 7 लाख देना होंगे। घायल को अस्पताल नहीं पहुंचाने पर सजा होगी। यह एक अप्रैल से लागू होगा। इसका विरोध हो रहा है। ड्राइवरों ने नौकरियां छोड़ना शुरू कर दिया है।

WhatsApp Image 2024 01 01 at 13.33.16

इंदौर से देवास, महू, धार और खंडवा जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया। गंगवाल बस स्टैंड से धार, रतलाम और राजस्थान वाले रास्ते पर ड्रायवरों और कंडक्टरों ने सड़क पर बसें खड़ी करके जाम लगा दिया। सुबह स्कूल बसों को भी रोका गया। बच्चे साथ थे तो चेतावनी देकर जाने दिया कि अगली ट्रीप लेकर मत आना। बताते हैं कि स्कूल बसों ड्रायवर भी इस हिट एंड रन कानून के विरोध में आ गए। देवास नाके के पास सड़क पर वाहन खड़े किए जाने से भोपाल की तरफ जाने वाले वाहन भी प्रभावित हुए।
सरवटे बस स्टैंड से चलने वाली बसों के चालकों ने भी बसें नहीं निकाली। उन्होंने बस स्टैंड में बसों को आने-जाने भी नहीं दिया। ड्रायवरों ने सुबह ही चोइथराम अस्पताल के पास श्रीराम तलावली चर्च के सामने बीच रोड पर वाहन खड़े कर दिए। बाहर आने वाले ट्रक ड्रायवर को रोका गया। उनसे चाभी तक छीनने की घटनाएं हुई। हड़तालियों ने उन्हें गाड़ी से उतारा और कई ट्रक और बड़े वाहन बीच रोड खड़े करवा दिए।

WhatsApp Image 2024 01 01 at 13.33.17

धार रोड के अलावा पीथमपुर का रास्ता भी बंद कर दिया गया। सभी कमर्शियल वाहन जैसे मैजिक, वैन, आटो रिक्शा, ई-रिक्शा और लोडिंग रिक्शा समेत कई वाहनों को भी नहीं चलने दिया गया। धार रोड पर जाम की स्थिति बनी रही। जो बच्चे सुबह स्कूल पहुंच गए, उन्हें वापस भेजने का भी संकट आ गया। क्योंकि, स्कूल बसों का वापस जाना मुश्किल है। वाहन चालकों ने प्राचार्य को कह दिया कि वे छोड़ने का काम नहीं करेंगे, नहीं तो हमारे वाहन के कांच फोड़ दिए जाएंगे।
दूध के वाहन जैसे-तैसे पहुंच गए, लेकिन उन्हें भी रोका गया। जिनके पास निजी बड़े वाहन है आज उसमें दूध करीब 30 से 40 किलोमीटर दूर से इंदौर पहुंचा। पेट्रोल वाहनों का पम्प पर पहुंचना दूभर है, इसलिए कुछ पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल नहीं है के बोर्ड भी लग चुके हैं और जहां पेट्रोल है वहां पेट्रोल भराने के लिए वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई।

एक नजर में आज की स्थिति
– हिट एंड रन एक्ट के विरोध में ड्राइवरों ने ट्रक, बस खड़े करना शुरू कर दिए।
– पेट्रोल-डीजल का स्टॉक खत्म होने की आशंका में पंपों पर भीड़ है, रसोई गैस आपूर्ति ट्रक भी प्रभावित हो रहे हैं।
– प्रशासन अपनी तरफ से मैदान में उतरा है और डिपो पर भी बात कर रहा है, ताकि टैंकर चल सकें।
– यह मुद्दा शहर, प्रदेश स्तर का नहीं होकर ऑल इंडिया स्तर का है, जिससे दिक्कत हो रही है।
– इंदौर-भोपाल मार्ग पर भी ट्रैफिक बाधित है। एआईसीटीएसएल की बसें भी प्रभावित हुई है।
– लोकल सिटी बसें भी प्रभावित हो रही है, कारण ड्राइवर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।
– इंदौर-उज्जैन मार्ग व अन्य मार्ग भी बाधित हुए हैं।

अफसरों की समझाइश के बाद खुला जाम
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा शहरभर में कई स्थानों पर बस एवं ट्रक चालकों द्वारा किए गए जाम को खुलवाया गया। अधिकारियों द्वारा समझाइश देकर इंदौर के महू, देपालपुर, घाटा बिल्लौद फ्लाईओवर पर जाम खुलवाया गया। वहीं बिचोली हप्सी, मांगलिया फाटा, खुड़ैल में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सामने यातायात सुचारू करवाया गया। शहर के मध्य में गंगवाल बस स्टैंड एवं बड़ा गणपति पर भी जाम लगा था जिसे अधिकारियो की समझाइश के बाद खोला गया।