Protest Against Tehsildar: तहसीलदार के खिलाफ वकील लामबंद

बैनर पर नाम लिखकर निकाली रैली, 17 मार्च तक रहेंगे हड़ताल पर

1049

Protest Against Tehsildar: तहसीलदार के खिलाफ वकील लामबंद

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: छतरपुर में जिला अधिवक्ता संघ ने छतरपुर नगर प्रभारी तहसीलदार सुनील वर्मा द्वारा कथित रूप से किये जा रहे भ्रष्टाचार, अनियमितता एवं तानाशाही पूर्ण रवैये के विरुद्ध आज13 मार्च 2023 से 17 मार्च 2023 तक हड़ताल पर रहेंगे।

● बैनर लेकर निकले सड़क पर

छतरपुर में एक बार फिर जिला अधिवक्ता संघ द्वारा ने छतरपुर तहसीलदार के खिलाफ बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर निकले और ज्ञापन सौंपा है।

WhatsApp Image 2023 03 13 at 7.22.33 PM

सैकड़ों की संख्या में वकीलों ने एकत्रित होकर जिला न्यायालय से डाकखाना छत्रसाल चौराहा, आकाशवाणी तिराहा, SP आफ़िस के सामने से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।

WhatsApp Image 2023 03 13 at 7.22.34 PM

WhatsApp Image 2023 03 13 at 7.22.34 PM 1

● तहसीलदार को हटाने की मांग..

वकीलों ने छतरपुर SDM तहसील कार्यालय में पदस्थ नगर तहसीलदार सुनील वर्मा को हटाने और उसके खिलाफ सड़कों पर उतरकर जमकर नारेबाजी की और आज से कलम बंद हड़ताल पर जाने की बात कही। यहां वकीलों ने तहसीलदार के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पिछले दिनों भी हम वकीलों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया था। उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो आज फिर सड़कों पर उतरकर हम पुनः विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं और तत्काल प्रभाव से तहसीलदार को हटाने की मांग की है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, रवि पांडे (वकील)-

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, भट्ट (डिप्टी कलेक्टर)-