

Protest in Unique Way : नकली सांप की टोकरियां लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक, सुरक्षाकर्मियों से हुई झूमाझटकी
भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस आक्रामक नजर आई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने टोकरी में सांप और तख्तियां लेकर सांकेतिक तौर पर रोजगार देने के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। टोकरियां लेकर अंदर जाने पर सुरक्षाकर्मियों से उनकी झूमाझटकी भी हुई।
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों का अनोखा प्रदर्शन किया।गेहूं की बालियां और सांप की नकली टोकरी लेकर कांग्रेस विधायक पहुंचे तो गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका और उनके साथ झूमाझटकी भी हुई। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने टोकरी में सांप और रोजगार के नारों के साथ भाजपा सरकार को घेरा।
नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। सभी सरकारी विभागों जैसे पुलिस, शिक्षा, इरिगेशन और स्वास्थ्य में भर्तियां रुकी हुई हैं। अकेले शिक्षा विभाग में 70 हजार से ज्यादा पद खाली हैं, लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं।
उमंग सिंघार ने आगे कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी के नाम पर सांप की तरफ डस रही है, ये सरकार सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है और प्रदेश के युवाओं के लिए सांपनाथ बन गयी है। उन्होंने कहा इसलिए हमने युवाओं के रोजगार के मुद्दे को लेकर ये सांकेतिक प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का काम किया है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी के नाम पर सांप की तरफ डस रही है, ये सरकार सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है और प्रदेश के युवाओं के लिए सांपनाथ बन गयी है।
इधर बीजेपी विधानसभा सांप लेकर पहुंची कांग्रेस को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि
कांग्रेस टूट रही है जैसे कल उनका मंच टूट गया।उमंग जीतू पटवारी को डस रहे हैं। दिग्विजय सिंह कमलनाथ को डस रहे । पूरी कांग्रेस एक दूसरे को डस रही है
उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेसियों से प्रार्थना करना चाहता हूं कि कम से कम सांप पकड़ने का धंधा तो न करें।
मध्य प्रदेश सरकार और देश की सरकार गरीब, युवा कल्याण और रोजगार के लिए काम कर रहे हैं।
हम लोग किसान मजदूर बहन बेटियों से झूठा वादा नहीं करते और जो वादा करते हैं वह पूरा करते हैं।