जैन मुनि की हत्या के विरोध में सकल जैन समाज का विरोध प्रदर्शन

8 से 10 हजार जैन समाजजनों ने आक्रोश रैली निकालकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

1282

जैन मुनि की हत्या के विरोध में सकल जैन समाज का विरोध प्रदर्शन

शहर कांग्रेस कमेटी ने भी विरोध दर्ज कराया

Ratlam : कर्नाटक में जैन संत की नृशंस हत्या के विरोध में देश भर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी तारतम्य में रतलाम में आज सकल जैन समाज ने आक्रोश मार्च निकालकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।इस आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया जिनकी संख्या 8 से 10 हजार थी। सुबह से ही शहर के सकल जैन समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे थे, शहर के विभिन्न मांगों से होकर आक्रोश जूलुस कलेक्ट्रेट दोबत्ती पंहुचा जहां एसडीएम संजीव पांडेय को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन राजेश नरसिंहपुरा ने किया। आपको बता दें कि सकल जैन श्री संघ के तत्वाधान में सकल जैन समाज की निकली इस रैली में प्रथम बार रतलाम में विराज रहे सभी जैन संप्रदायों के साधु संतों का भी समागम एवं उद्बोधन प्राप्त हुआ। जिसके अंतर्गत परम पूज्य आचार्य देव श्री कुलबोधी विजयजी मसा., भुवन भानू संप्रदाय, परम पूज्य गणीवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म.सा(आराधना भवन), परम पूज्य दिलीप मुनी जी म.सा, स्थानक वासी, उमेश मुनि संप्रदाय इसी के साथ ही दिगंबर गणिनी आर्यिका 105 सौहार्दमती माताजी ससंघ ने भी दोबत्ती स्थित मंच पर अपना प्रेरक उद्बोधन समाज को दिया।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कर्नाटक में जैन मुनि आचार्य काम कुमार नंदीजी महारा साहब की उनके आश्रम में कुछ दरिंदों ने करंट लगाकर हत्या कर दी थी और बाद में शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे आसपास के क्षेत्रों में फेंक दिया था। इस जघन्य हत्याकांड को लेकर संपूर्ण विश्व का जैन समाज स्तब्ध और आक्रोशित है।पूरे विश्व को अहिंसा और शांति का पाठ पढ़ाने वाले जैन मुनि की ऐसी नृशंस हत्या को जैन समाज ने देश में इतिहास पर धब्बा बताया है। समाजजनों ने इस घटना की सीबीआई जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। रैली की विशेष बात यह रही कि रतलाम में चातुर्मास करने पधारें जैन संत भी, संत की निर्मम हत्या को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे और उन्होंने भी विरोध दर्ज कराया तथा आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

यह रहे मौजूद

इस दौरान सकल जैन श्रीसंघ के तत्वाधान में रतलाम शहर के सभी जैन श्रीसंघ एवं सोशल ग्रुप पदाधिकारियों, जैन समाज के अठारह संघों के प्रमुख सहित सर्वश्री विधायक चैतन्य काश्यप, पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, पारस सकलेचा,महेन्द्र कोठारी, रतलाम सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट, विशाल डांगी, संजय छाजेड़, ललित कोठारी, जयंत वोरा, ओम अग्रवाल, विनोद मूणत, राजेंद्र खाबिया, आजाद भरगट, विजयेन्द्र भरगट, पारस भरगट, चेतन भरगट तथा शहर कांग्रेस कमेटी संगठन मंत्री मांगीलाल जैन, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या, पीयूष बाफना, मुकेश कोठारी, कपूर कोठारी, अंकित सिसोदिया, जितेंद्र पडियार, इक्का बेलूत, परेश जैन, कमल कटारिया, चंद्रप्रकाश मेहता, सौरभ भंडारी, दिगंबर जैन समाज के कमलेश पापरीवाल, महेंद्र अजमेरा, अनिल पापरीवाल, अजय बाकीवाला, प्रभात दोषी, दीपक गांधी, नीलेश गोधा, दीपेश बागड़िया के साथ ही अर्पण गंगवाल, जितेंद्र चोपड़ा, हेमंत कोठारी, अशोक चत्तर, दिलीप मांडोत, विनोद मेहता, वैभव रांका, नमन नवलखा, हार्दिक मेहता, धर्मेंद्र रांका पार्षद, मुकेश गांधी, आजाद भरगट, प्रदीप भरगट, गौरव भरगट, विजयेन्द्र भरगट, महावीर भरगट, प्रकाश सेठिया, सहित बड़ी संख्या में समाजजन युवा और मातृशक्ति मौजूद रहे।

संचालन तथा आभार

सभा का संचालन मांगीलाल जैन ने तथा आभार प्रीतेश गादिया, कीर्ति बड़जात्या ने माना।

देखिए वीडियो-