बेसहारा व्यक्ति का उपचार कराया, मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार भी!

वह निराश्रितों के लिए जीते हैं अपना जीवन!

885

बेसहारा व्यक्ति का उपचार कराया, मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार भी!

Ratlam : एकांकी जीवन जी रहें राधेश्याम 74 वर्ष की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई। जिनका विगत 1 माह से ज्यादा दिनों से जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज व पुनः ऑपरेशन के पश्चात जिला अस्पताल भर्ती कराया परंतु उसके बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

 

समाज सेवी गोविंद काकानी ने बीमारी की हालत में निराश्रित राधेश्याम के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर उन्हें जिला चिकित्सालय में 6-दिसम्बर को भर्ती कराया गया, जिनकी 3 दिन पश्चात ठीक होने पर छुट्टी कर दी गई थी, उन्हें 11 दिसंबर को कमर दर्द के कारण जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। 1 दिन पश्चात कुल्हे की हड्डी में फैक्चर होने की वजह से उन्हें मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। मेडिकल कॉलेज में उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं होने की वजह से उन्हें मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा जिला चिकित्सालय आइसोलेशन वार्ड में रेफर करवा दिया।

IMG 20240112 WA0047

फिर भी उनकी हालत बिगड़ती गई और उपचार के चलते उनकी मौत हो गई।

मृतक के भाई बृजमोहन माहेश्वरी ने बताया कि मेरा छोटे भाई राधेश्याम जिनके 2 बेटियां थी जिनकी मृत्यु हो गई हैं और पत्नी भी कहीं चली गई थी, ऐसे में मृतक एकांकी जीवन जी रहें थे। उन्होंने गोविन्द काकानी से कहा कि अभी तक आप इसकी देखभाल कर रहें थे इसलिए अंतिम संस्कार के लिए भी आपको सहायता करना होगी।

IMG 20240112 WA0047

इस पर गोविन्द काकानी ने उनके बड़े भाई माधव काकानी को घटना से अवगत कराया, तब उन्होंने मृतक के अंतिम संस्कार के लिए काकानी फाउंडेशन की और से शहर के मुक्तिधाम भक्तन की बावड़ी पर विधि विधान से मृतक के बड़े भाई बृजमोहन, कार्तिक चोरड़िया की उपस्थिति में समन्वय परिवार, प्रभु प्रेमी संघ एवं माहेश्वरी समाज की और से पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अंतिम संस्कार करवाया।