पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति में इस वर्ष 22 करोड़ का प्रावधान, 50 विद्यार्थियों को लाभ देने की योजना
भोपाल: वर्तमान में हर युवा की इच्छा रहती है कि वह विदेशों में जाकर उच्च शिक्षा हासिल कर सके, परंतु पारिवारिक परिस्थिति और धन के अभाव के कारण सभी के लिये यह संभव नहीं हो पाता है। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा पिछड़ा वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं को विदेशों में उच्च अध्ययन के लिये विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति संचालित की जा रही है। इसके लिए विभाग इस वर्ष विभागीय बजट में 22 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
योजना में प्रतिवर्ष पिछड़ा वर्ग के 50 चयनित विद्यार्थियों को विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम, पीएचडी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिये विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति का प्रावधान है। पिछले वर्ष 8 करोड़ रूपये इस मद में व्यय किये गये थे। इस छात्रवृत्ति का लाभ युवा मुख्य रूप से ब्रिटेन, अमेरिका, आस्ट्रेलिया सहित यूरोपीय देशों में अध्ययन के लिये लेते हैं।