PS ने दिया अल्टीमेटम, विधानसभा सवालों के पूर्ण जवाब नहीं दिए तो इस माह का वेतन नहीं

404
Assembly Committees

PS ने दिया अल्टीमेटम, विधानसभा सवालों के पूर्ण जवाब नहीं दिए तो इस माह का वेतन नहीं

भोपाल:नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने विधानसभा के अपूर्ण सवालों के पूर्ण जवाब देने के लिए जिम्मेदार शाखा प्रमुख और प्रभारी अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है कि तीस जुलाई तक विधानसभा सवालों के सभी अपूर्ण प्रश्नों के पूर्ण उत्तर उनके द्वारा नहीं भेजे जाते है तो उन्हें जुलाई माह का वेतन नहीं मिल पाएगा।

गौरतलब है कि विधानभा में विधायकों द्वारा हर सत्र के दौरान सवाल पूछे जाते है। विभाग में इन सवालों के जबाव तैयार करने वाले शाखा प्रमुख और प्रभारी अधिकारी कई बार मैदानी अमले द्वारा जानकारी न भेजे जाने पर अधूरे जवाब या जानकारी एकत्र की जा रही है जैसे जवाब भेजकर इतिश्री कर लेते है। अब विधानसभा ने यह प्रावधान किया है कि सत्रों के दौरान पूछे गए जिन सवालों के जवाब पूरे नहीं दिए जाते है उन्हें अनिवार्य रुप से देना होगा। विधानसभा सत्र या सरकार का पांच साल का कार्यकाल समाप्त होंने पर ये अधूरे सवाल समाप्त नहीं होंगे। इनके जवाब अनिवार्य रुप से विधानसभा सचिवालय को भेजने होंगे।

इस नियम को ही पूरा करने के लिए अब विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने कड़ाई की है। उन्होंने सभी शाखा प्रमुख और प्रभारी अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि सत्र जुलाई 2024 में विधानसभा को भेजे गए कई सवालों के अपूर्ण उत्तर प्रेषित किए गए है। अपूर्ण प्रश्नों के उत्तर अनिवार्य रुप से तीस जुलाई 2024 तक प्रेषित करना सुनिश्चित करें तथा ऐसे शाखा प्रमुख, प्रभारी अधिकारी जिनके द्वारा नियत अवधि तक अपूर्ण प्रश्नों के पूर्ण उत्तर प्रेषित नहीं किए जाते है उनका जुलाई माह का वेतन आहरित न किया जाए।