PS Incharge Suspended: SP ने थाना प्रभारी को सस्पेंड किया

1804
Suspend

PS Incharge Suspended: SP ने थाना प्रभारी को सस्पेंड किया

 

रतलाम: रतलाम के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने जिले के ताल थाने के प्रभारी करण सिंह पाल को निलंबित कर दिया है। इसी के साथ इसी थाने में तैनात आरक्षक ओमप्रकाश गुर्जर को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि थाना प्रभारी द्वारा एक अपराध को लेकर की जा रही विवेचना में अपने अधीनस्थों पर शिथिल नियंत्रण होना पाया गया जो थाना प्रभारी के कमजोर पर्यवेक्षक को प्रदर्शित करता है। जिस मामले की जांच थाना प्रभारी द्वारा की जा रही थी उसे मामले में मामले में कांस्टेबल ओम प्रकाश का भ्रष्ट आचरण होना पाया गया है।

IMG 20231110 WA0054

इसी आधार पर थाना प्रभारी और कांस्टेबल को एसपी द्वारा सस्पेंड किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय रक्षित केंद्र रतलाम रहेगा । इन दोनों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।