PS To Minister: 2011 बैच के IAS अधिकारी 5 साल के लिए नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री नायडू के निजी सचिव नियुक्त

279
CG News
Shortage of IAS Officers

PS To Minister: 2011 बैच के IAS अधिकारी 5 साल के लिए नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री नायडू के निजी सचिव नियुक्त

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2011 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी श्रीकेश बी लथकर को 5 साल के लिए नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री किनारापु राममोहन नायडू का निजी सचिव नियुक्त किया गया है ।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने श्री लथकर की नियुक्ति को पदभार ग्रहण करने की तिथि से पांच साल की अवधि के लिए या सह-अवधि के आधार पर या जब तक वे मंत्री के निजी सचिव के रूप में कार्य करना बंद नहीं कर देते या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए मंजूरी दे दी है।

Screenshot 20241109 141228 394

लथकर केंद्र सरकार में उप सचिव स्तर के पद के समान कार्य करेंगे।