साइको किलर ने 26 साल की श्रद्धा की लाश को ठिकाने लगाने के लिए क्राइम ड्रामा,थ्रिलर शो, कई ऐसी मूवीज देखीं

खुद भरा क्रेडिट कार्ड का बिल

552

साइको किलर ने जब श्रद्धा (Shraddha Walkar) का गला दबाकर मर्डर कर दिया तो फिर इसके आगे का मकसद था श्रद्धा की लाश को ठिकाने कैसे लगाया जाए। Police सूत्रों के मुताबिक आफताब ने जब श्रद्धा के शव (Murder) के टुकड़े-टुकड़े कर दिए तो उसके सामने एक चुनौती श्रद्धा के शव के साथ-साथ खून के धब्बे मिटाने की भी थी। आफताब ने इस दौरान Google पर खोजा-खून कैसे साफ करें।

केमिकल से धोया फर्श

आफताब ने श्रद्धा के मर्डर को छिपाने के लिए बारीक से बारीक काम किया। छोटे से छोटे सबूत को मिटाने की मास्टर प्लानिंग की।2022 के साइको किलर ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए हर हाईटैक कोशिश की किन नतीजा सिफर रहा। दिल दहला देने वाली इस वारदात में पता चला है कि आफताब ने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े करने के बाद पूरे घर को कैमिकल सोडियम हाइपो क्लोराइड से धोया था। ऐसा उसने इसलिए किया था, जिससे पुलिस के हाथ कोई सबूत ना लगे। श्रद्धा केस में आरोपी आफताब ने सोडियम हाइपो क्लोराइड के बारे में जानकारी इंटरनेट से निकाली थी। ये ऐसा केमिकल है जिसके इस्तेमाल के बाद फॉरेंसिक टीम को भी सबूत मिलने में मुश्किल होती है।

गूगल पर किया सर्च

इतना ही नहीं आफ़ताब ने श्रद्धा के शरीर को काटने से पहले ह्यूमन ऑटोनामी, ऑटोप्सी, शरीर को टुकड़ों में कैसे काटा जाये इंटरनेट पर सर्च किया था। वहीं श्रद्धा के खून से सने कपड़ों को…छिपाने के लिए हत्यारे आफताब ने उन्हें कूड़ेदान में फेंक दिया ताकि पुलिस या श्रद्धा का कोई भी रिश्तेदार आफताब तक न पहुंच सके। लेकिन आफताब ये भूल गया था कि कानून के हाथ बेहद लंबे होते हैंऔर दिल्ली पुलिस की थोड़ी सी सख्ती के सामने आफताब ने सनसनीखेज राज खोलकर रख दिए।

कबूल कर बोला- Yes I Killed her

दिल्ली पुलिस भी इस बात को मान रही है कि हत्या का आरोपी आफताब बेहद शातिर है वो लगातार इंग्लिंश में बात कर रहा है और उसे कोई घबराहट नहीं है।पुलिस ने जब आफताब से सख्ती से पूछताछ की। आफताब ने पुलिस से कहा- “Yes I killed her” वहीं पुलिस को अब तक जांच में पता चला है कि आरोपी आफ़ताब महरौली के मकान में पहले 15 मई को खुद शिफ्ट हुआ फिर अगले दिन अपनी दोस्त श्रद्धा को मकान पर लाया और 18 मई को उसकी हत्या कर दी।18 मई को श्रद्धा की हत्या के बाद दूसरे दिन 19 मई को आफताब महरौली गया और फिर उसकी बॉडी को ठिकाने लगाने के मकसद में जुट गया।

लिव इन पार्टनर ने लड़की के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे, बाद में जंगल में फेंके, ऐसे खुला राज 

खुद भरा क्रेडिट कार्ड का बिल

श्रद्धा मर्डर केस में जो खुलासे हो रहे हैं उसे सुनकर पूरा देश सन्न है क्योंकि श्रद्धा की सिर्फ बेरहमी से हत्या नहीं हुई बल्कि हत्यारे आफताब ने डेडबॉडी को ठिकाने लगाने के लिए जो साजिश रची वो बेहद डरावनी और खौफनाक है। आफताब ने हर कदम फूंक-फूंककर रखा और लगभग हर सबूत को मिटाने की पूरी कोशिश की। सूत्रों के मुताबिक आरोपी आफताब ने श्रद्धा के क्रेडिट कार्ड बिल का भी भुगतान किया था ताकि कंपनी उसके मुंबई वाले अड्रेस पर कॉन्टैक्ट न कर सके। आफताब पूनावाला की पूछताछ से कथित तौर पर पता चला कि दोनों छोटी-छोटी बातों पर लड़ने लगे थे और उन दोनों के रिश्ते बिगड़ गए थे। उन्हें एक-दूसरे पर धोखा देने और झूठ बोलने का शक था वे एक-दूसरे को फोन करते थे और सटीक जीपीएस लोकेशन और अपने आसपास की तस्वीरें मांगते थे। झगड़े अक्सर हिंसक हो जाते थे।

Shraddha Murder Case: गर्लफ्रैंड की वीभत्स हत्या करने से पहले आफताब ने देखी थी ये क्राइम वेब सीरीज