उत्कृष्ट विद्यालय में PTM आयोजित, त्रैमासिक परीक्षा की रिजल्ट की समीक्षा
Ratlam : शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में त्रैमासिक परीक्षा परिणाम आने के पश्चात रिजल्ट की समीक्षा हेतु शिक्षक पालक संघ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिकांश अभिभावक उपस्थित हुए।जिनके समक्ष त्रैमासिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा की गई।
प्राचार्य सुभाष कुमावत ने अभिभावकों को रिजल्ट के बारे में बताते हुए बच्चों की नियमित उपस्थिति बनाए रखने पर जोर दिया क्योंकि चुनावी वर्ष है और बोर्ड परीक्षा फरवरी में संभावित है, इस बात को ध्यान रखते हुए अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें।
प्राचार्य कुमावत द्वारा मार्किंग बढ़ाने, अनुशासन बनाए रखने के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि अनुशासन बहुत आवश्यक है, क्योंकि अनुशासित व्यक्ति ही अपने जीवन में सफल होता है और ऊंचाईयों को छू पाता है। तत्पश्चात समस्त अभिभावकों से व्यक्तिगत उनकी समस्या के बारे में पूछा गया, अधिकांश अभिभावक उत्कृष्ट की उत्कृष्ट अध्यापन व्यवस्था से संतुष्ट देखे गए। वह बहुत हर्षित थे कि उनके बच्चे उत्कृष्ट विद्यालय में अध्यापन करते हैं।
कुछ अभिभावक प्राचार्य द्वारा पूर्व में शुरू की गई एसएमएस व्यवस्था से बहुत संतुष्ट देखे गए। अभिभावक चाहते हैं कि पूर्व की भांति एसएमएस व्यवस्था पुनः शुरू की जाए। प्राचार्य द्वारा अभिभावकों को एसएमएस व्यवस्था पुनः शुरू करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अभिभावकों सहित संस्था के वरिष्ठ शिक्षक आर.सी.पांचाल, मनोज मूणत, शरद शर्मा, श्रीमती माया मौर्या, डॉ.ललित मेहता आदि उपस्थित थे।