ह्यूमन को ऑपरेशन फॉर स्ट्रे एनिमल्स संस्था द्वारा बेजुबान पशुओं की सुरक्षा हेतु जनजागरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

724

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

एचसीएफएसए (HCFSA) संस्था द्वारा रतलाम जिले में अब पशुओं की उचित देखभाल तथा सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों का प्रचार व प्रसार करने के उद्देश्य से जन जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।शहर में बेजुबान जानवरों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए शहर के वार्ड क्रमांक 4 देवरादेव नारायण नगर से शुभारंभ किया गया,उक्त संस्था का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण करना है जो कि संस्था के नाम में भी परिलक्षित होता है।जिले में विगत दिनों से पशुओं के साथ अनेक प्रकार की अमानवीय घटनाएं निरंतर रूप से घटित हो रही हैं जो कि प्राकृतिक तथा न्यायिक दृष्टिकोण से अक्षम्य है।

पिछले दिनों इस प्रकार की अमानवीय घटनाओं को लेकर शहर भर में पशु प्रेमियों ने विरोध प्रदर्शन किया था।जहां एक रहवासी क्षेत्र में श्वान के नवजात बच्चों पर तेजाब डाल कर उनकी हत्या कर डाली थी। मामले को लेकर शहर की कई सामाजिक संस्थाओं ने विरोध जताया था।

जिसमें एनीमल लवर्स ग्रुप के सदस्यों ने मामले को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी तरह इस संस्था के प्रमुख पदाधिकारी जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता ने इन बेसहारा और बेजुबान पशुओं के प्रति सहृदय संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि पृथ्वी पर इंसानों की जिंदगी तो अनमोल है लेकिन बेजुबान जानवरों की जिंदगी की कीमत भी कम नहीं है।रतलाम शहर में बेजुबान जानवरों पर हो रहे अत्याचार और क्रूरता के मामले पिछले कुछ महीनों में अधिक देखने को मिल रहे है।

लोगों में बेजुबानों के प्रति दयाभाव एवं पशुक्रूरता अधिनियम की जानकारी के अभाव के कारण ही उन पर अत्याचार हो रहे है।लोंगो में एक संदेश जाए कि जो भी इन बेजुबानों पर अत्याचार करेगा उस पर संविधान की धाराओं के तहत उस पर कानूनी कार्यवाही की की जाएगी।संस्था की जिला सचिव पल्लवी टाक ने बताया कि हमारे इस जागरूकता अभियान की शुरुआत “एक पोस्टर्स “के द्वारा की गई है।जिसमें पशु क्रूरता निवारण की धाराओं के संबंध में सभी जानकारी व सभी सेवादारों की सुरक्षा के लिए लिखित प्रमाणित किया गया है

किसी भी प्रकार से बेजुबान पशु पक्षियों,जानवरों पर अत्याचार ना हो।
इस मौके पर संस्था की जिलाध्यक्ष आशा गुप्ता,सचिव पल्लवी टाक,जिला कार्यकारिणी सदस्य वेदप्रकाश,अर्पित उपाध्याय,अमन आचार्य,भीम आर्मी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन परिहार,संध्या मिश्रा आदि उपस्थित थे।रतलाम जिले में पशु क्रूरता के विरुद्ध अपराधों के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जनजागृति अभियान की आवश्यकता बताते हुए इसका शुभारंभ किया गया।

पल्लवी टाक ने आभार व्यक्त करते हुए रतलाम जिले के सभी नागरिकों से इस कार्यक्रम में भाग लेकर,इसकी लक्ष्य प्राप्ति हेतु सफल बनाने में सहयोग की अपील की।