Public Hearing of Police : 5 हजार उधार लिए, 40 हजार चुकाए, फिर भी 2 लाख बकाया

सूदखोर ने दी जान से मारने की धमकी, केस दर्ज करने के आदेश

1287

Public Hearing of Police : 5 हजार उधार लिए, 40 हजार चुकाए, फिर भी 2 लाख बकाया

Indore : सूदखोर से युवक ने 5 हजार रुपए 10 प्रतिशत ब्याज पर लिए (5 thousand rupees taken at 10 percent interest) 40 हजार रुपए चुका दिए, फिर भी 2 लाख रुपए बकाया है। बकाया राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी (Threatened to kill for not paying dues) जा रही। यह शिकायत पुलिस की जनसुनवाई में आई। पुलिस ने तुरंत आवेदन पर संज्ञान लेते हुए सूदखोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के आदेश बाणगंगा पुलिस को दिए।

फरियादी गोविंद शर्मा निवासी यादवनंद नगर ने बताया कि सवा साल पहले सूदखोर रूपेश राठौर से उधार रुपए लिए थे। ब्याज सहित 40 हजार चुका दिए हैं। कुछ दिन बाद सूदखोर ने कहा कि मैंने रुपए 10 नहीं, 40 प्रतिशत ब्याज पर (At 40 percent interest) दिए थे। इस पर मेरे द्वारा 35 हजार रुपए और दिए गए। लेकिन, सूदखोर लगातार पैसे की मांग कर रहा है। रोज घर आकर धमकाता है कि 2 लाख रुपए नहीं चुकाए तो जान से मार दूंगा।

भूमाफिया धमकी दे रहा

फरियादी ऋतु पति आनंद शर्मा निवासी गोविंद कॉलोनी ने बताया कि मैंने जगन्नाथ नगर में वर्ष 2017 में भूमाफिया मनोज पिता तुलसीराम वर्मा से दो लाख 31 हजार में छोटा प्लॉट खरीदा था। प्लॉट की कीमत चुकाने के बाद जब रजिस्ट्री कराने को कहा तो वह धमकी देने लगा। पुलिस ने फरियादी को बाणगंगा थाने जाकर शिकायत करने को कहा है।

कमजोर धाराओं में केस दर्ज किया

फरियादी निगम सिंह निवासी बादल का भट्टा ने शिकायती आवेदन दिया कि वह मैजिक वाहन चलाता है। कुछ दिन पहले सवारी लेकर गांधीनगर गया था। वहां सवारी उतारने के बाद दूसरी सवारी का इंतजार कर रहा था। दूसरी सवारी आकर बैठी, तभी ई-रिक्शा चालक वरुण पाल निवासी दुर्गानगर ने सवारी उतार ली। जब मैंने विरोध किया तो टॉमी से मारपीट की। मामले में एरोड्रम पुलिस को शिकायत की। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कमजोर धाराओं में केस दर्ज किया है। अफसरों ने संबंधित थाने को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Also Read: Gwalior Lokayukt Trap: लोकायुक्त पुलिस ने सचिव को 40 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

कोर्ट को गलत जानकारी दी गई

फरियादी लखन कुशवाह निवासी लसूड़िया मोरी ने बताया कि मेरे बेटे नरेंद्र को लसूड़िया पुलिस ने चोरी के मामले में पकड़ने की बात कही थी। जब थाने जाकर पता किया तो पुलिस ने कहा कि उसने मोबाइल और पर्स चुराया है। दूसरे दिन जब नरेंद्र को कोर्ट में पेश किया तो पुलिस ने जहरीली शराब का केस बताया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने लसूड़िया पुलिस से स्पष्टीकरण लेने की बात कहकर अगले सप्ताह आने की बात कही है।