BJP विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप का कल से शुरू होगा जनसंपर्क अभियान

पहले दिन वार्ड क्रमांक 23, 41 एवं 43 में और शाम को वार्ड क्रमांक 15, 16, 21 एवं 46 से होगा

772

BJP विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप का कल से शुरू होगा जनसंपर्क अभियान

Ratlam : भारतीय जनता पार्टी के शहर विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क अभियान शुक्रवार से शुरू हो रहा हैं।इसे लेकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा हैं।

IMG 20231026 WA0099

पहले दिन जनसंपर्क की शुरुआत प्रातः 10.30 बजे से वार्ड क्रमांक 23, 41 एवं 43 में होगा।इसके पश्चात शाम करीब 4 बजे से वार्ड क्रमांक 15, 16, 21 एवं 46 में जनसंपर्क होगा।

IMG 20231026 WA0098

सुबह जनसंपर्क की शुरूआत प्रवीण सोनी के घर से कसारा बाजार, हाथीवाला मंदिर से चौड़ावास से मामाजी के घर के सामने होते हुए हनुमान रूण्डी, सुभाष मंडवारिया के घर के सामने से होते हुए पोरवाड़ों का वास होकर सायर चबुतरा पर समापन होगा।वहीं शाम को जनसंपर्क की शुरूआत सुभाष नगर स्कूल से होगी।यहां से संतोषी माता मंदिर, दाल मिल होते हुए सूर्यमुखी हनुमान मंदिर, राजेंद्र नगर मेन रोड होते हुए पटेल कॉलोनी, गौशाला चौराहा, खान बावड़ी, बाजना बस स्टैंड से गवली मोहल्ला होते हुए सुशीलजी के घर के सामने से रमेश कचौरी से होते हुए गोपाल राठी के घर पर समापन होगा। विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, सहसंयोजक प्रेम उपाध्याय एवं मण्डल अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी, मयूर पुरोहित, निलेश गांधी, आदित्य डागा एवं विनोद यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा प्रत्याशी काश्यप के जनसंपर्क के दौरान अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थित रहने का आव्हान किया हैं।