जनसंपर्क अधिकारी भदौरिया नहीं रहे, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

1560

जनसंपर्क अधिकारी भदौरिया नहीं रहे, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

 

भोपाल : मध्यप्रदेश शासन में जनसंपर्क विभाग के उपसंचालक श्रवण सिंह भदौरिया का कल शाम निधन हो गया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भदौरिया के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री भदौरिया ने आमजन के हित से जुड़े कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार में सक्रियता पूर्वक अपनी भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगत स्व. भदौरिया की आत्मा की शांति और उनके परिजन को यह दु:ख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

उपसंचालक,जनसंपर्क श्रवण कुमार सिंह भदौरिया के निधन पर मप्र जनसंपर्क अधिकारी संघ ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री श्रवण कुमार सिंह भदौरिया के भाई श्री धर्मेंद्र सिंह भदौरिया आईपीएस अधिकारी हैं और इंदौर में पदस्थ हैं।
श्री श्रवण कुमार सिंह भदौरिया की अंत्येष्टि कल शाम ही उनके इटावा के पास उत्तर प्रदेश की सीमा के निकट स्थित ग्राम में हुई।
दिवंगत भदौरिया का हंसमुख व्यक्तित्व, मुस्कुराते हुए अपने वरिष्ठ और कनिष्ठ से आत्मीयता से मिलना सदैव स्मरणीय रहेगा।

मीडियावाला परिवार की ओर से दिवंगत श्रवण भदौरिया को विनम्र श्रद्धांजलि।