PUC Checking : लोडिंग, व्यावसायिक वाहनों की पीयूसी चेक होगी

सात दिन में ऐसे वाहनों के सर्टिफिकेट नहीं बने तो कार्यवाही

597

Indore : वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने तथा लोक स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए लोडिंग एवं व्यावसायिक वाहनों द्वारा PUC सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से बनाए जाना है। पीयूसी सर्टिफिकेट (PUC Certificate) की चेकिंग के लिए एक फ्लाइंग स्क्वायड टीम गठित की जाएगी जिसमें तहसीलदार, यातायात पुलिस तथा आरटीओ विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे।

टीम द्वारा पेट्रोल पंप एवं अन्य स्थानों पर जांच की जाएगी और जिन गाड़ियों पर पीयूसी सर्टिफिकेट (PUC Certificate) नहीं पाया गया उनका फिटनेस सर्टिफिकेट तत्काल रूप से निरस्त किया जाएगा। यह निर्देश आज कलेक्टर मनीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई TL (Time Limit) बैठक में दिए।

उन्होंने अपर कलेक्टर पवन जैन को भी धारा 144 के तहत आदेश जारी करने के निर्देश दिए, जिसमें सभी व्यावसायिक गाड़ियों के पीयूसी सर्टिफिकेट जिले के पेट्रोल पंप पर चेक किया जाएगा। यदि सात दिन में सभी व्यावसायिक गाड़ियों द्वारा पीयूसी सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं किया गया तो उन पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।