
Puja Pal Politics : सपा से निष्कासित MLA पूजा पाल को खुद की हत्या आशंका, शिवपाल का पलटवार!
Lucknow : उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने लेटर विवाद पर सफाई दी। पूजा ने कहा कि मैंने लेटर को बहुत सोच विचार करने के बाद लिखा है। मुझे बाद में क्यों निकाला, मुझे राज्यसभा चुनाव के समय ही पार्टी से निकाल देते।
पूजा पाल ने आरोप लगाया कि जब मैंने सदन में अपनी बात रखी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों का समर्थन किया और जब मैंने माफिया अतीक अहमद का नाम लिया तो मुझे निष्कासित कर दिया गया। पूजा पाल ने कहा कि जैसे मुझे अपमानित करके निकाला गया, उससे अतीक के लोगों का मनोबल बढ़ा है। मेरे दुःख, मेरी तकलीफ, मेरे समर्थन में मेरा समाज खड़ा रहा है। मैं उनके साथ खड़ी रहूंगी। आगे क्या करुंगी पता है ही।
पूजा क्या बीजेपी में जाएंगी
भाजपा में जाने के सवाल पर पूजा पाल ने कहा कि हमारी विचारधारा और भाजपा विचारधारा मिलती जुलती है। वे माफिया पर अंकुश लगा रहे हैं, इसलिए मैंने उनका समर्थन किया। अभी हमारे विचार मिल रहे हैं। आगे क्या होगा, ये समाज से बात करके तय होगा। सपा से निष्कासित पूजा पाल ने शुक्रवार को आशंका जताई कि उनकी हत्या हो सकती है।
पूजा पाल ने कहा था कि अगर उनकी हत्या होती है तो समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे। विधायक पूजा पाल ने अखिलेश यादव को इस बारे में पत्र भी लिखा। पूजा ने लिखा कि भाजपा सरकार में अपराधियों को सजा मिलती है। मेरे पति के हत्यारों को सजा मिली, जबकि सपा ने मेरे पति के हत्यारों का आवाज बुलंद की।
शिवपाल हुए उग्र
पूजा ने अखिलेश को संबोधित करते हुए लिखा कि मेरा आपकी नीतियों से भरोसा उठ गया। मैं विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करके दो बार विधायक बनी, वो भी बिना समाजवादी पार्टी के सहयोग के। लेकिन, मेरे पति के हत्यारे को पहले की सरकारों द्वारा संरक्षण दिया जाता रहा है। पूजा पाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए सपा नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव का बयान सामने आया। पूजा पाल की चिट्ठी पर शिवपाल यादव ने कहा कि हम लोग हत्या की राजनीति नहीं करते। इतने दिन से पूजा पाल चुपचाप बैठी थीं। अब हत्या का डर सता रहा है। वो अब कभी एमएलए नहीं बन पाएंगी। शिवपाल ने दावा किया कि सपा की सरकार आई तो अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे।





