Pulse Polio Campaign : 2 बूंद जिंदगी की पिलाकर जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर ने पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया!

2 लाख 12 हजार बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य!

551

Pulse Polio Campaign : 2 बूंद जिंदगी की पिलाकर जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर ने पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया!

Ratlam : जिले में पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ रविवार को हुआ। अभियान में 2 लाख 12 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो विरोधी दवाई पिलाने का लक्ष्य हैं। रविवार को बूथ पर छूटे हुए बच्चों को 24 तथा 25 जून को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी।

IMG 20240623 WA0109

बाल चिकित्सालय में अभियान का शुभारंभ पत्रकार कॉलोनी की 3 वर्षीय बालिका अदिति शर्मा को दवाई पिलाकर किया गया। कलेक्टर राजेश बाथम ने बाल चिकित्सालय में बच्चों को पोलियो विरोधी दवाई पिलाई। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा, गोविंद काकानी, सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर, मनोहर पोरवाल, हेमंत राहोरी, सिविल सर्जन डॉ. एमएस सागर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने भी दवाई पिलाई। डीआरआरसी डामोर, डॉ. ए.पी. सिंह, डब्ल्यूएचओ सर्विलांस ऑफिसर डॉ. रितेश बजाज आदि उपस्थित रहें।

इस अभियान में 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो विरोधी दवाई पिलाई जा रही है, छूटे हुए बच्चों को सोमवार तथा मंगलवार को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी।