Pune Gang Looted In Trains : ट्रेनों में लूट करने वाली गैंग का एक और बदमाश पकड़ाया

पुणे की इस लुटेरी गैंग के 5 बदमाश पहले ही गिरफ्तार हो चुके

944

Indore : जीआरपी (General railway police) ने ट्रेनों में चोरी करने वाली गैंग के पांचवें साथी हरीश उर्फ हुकुम को भी पकड़ने में सफलता हासिल की। ये ट्रेन में चोरी करके फरार हो जाते थे।

आरोपी के पांच साथी जीआरपी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उनसे लाखों का माल भी बरामद किया गया था। हाल ही में पकड़ाए बदमाश से लूटे गए सोने के आभूषण के अलावा एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया। उससे अन्य लूट के बारे में पूछताछ की जा रही है।

इंदौर रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता (Nivedita Gupta) ने बताया कि 2020 और 2022 में रेलों में लूट की दो बड़ी घटनाएं हुई थी। इसमें पुणे की गैंग का नाम सामने आया था जिसमें पुलिस ने 5 बदमाशों को पकड़ा था।

बदमाश वारदात करने के पहले रेकी करते थे और फिर उज्जैन, रतलाम क्षेत्र स्टेशनों पर वारदात को अंजाम देते थे। ये चार पहिया वाहन से पुणे से आते थे और वारदात को अंजाम देकर वापस पुणे भाग जाते। इस तरह की घटना लगातार रेलवे पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी।

Pune Gang Looted In Trains : ट्रेनों में लूट करने वाली गैंग का एक और बदमाश पकड़ाया

GRP ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 5 लोगो को पहले गिरफ्तार किया और एक अन्य को 6 जून को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर उस गाड़ी को भी जब्त किया गया, जिसका इस्तेमाल करके बदमाश पुणे से आकर के उज्जैन में वारदात करते थे और चोरी करके वापस पुणे चले जाते।

यह जीआरपी पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था। अब इस गैंग के छह बदमाश इन दोनों घटनाओं में गिरफ्तार हो चुके हैं।

रेलवे पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने बताया कि इस पुणे गैंग के एक आरोपी आशीष है जो कार उपलब्ध करवाता था उसका नाम रतलाम में हुई लूट में भी सामने आया था। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

2020 में रेजी नाम्मा जोसेफ नाम की महिला ने इंदौर रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता से शिकायत की थी कि इंदौर से चलने वाली ट्रेन (09331) के कोच न. एस/3 वर्थ न 73 से यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान उज्जैन रेलवे स्टेशन उज्जैन आने से पहले कोई बदमाश एक मोबाइल, सोने के जेवरात लेकर भाग गया जिसकी कीमत 80 हज़ार रूपए थी।


Read More… MP Orchha Temple: अयोध्या की तर्ज पर 50 करोड़ की लागत से संवरेगा ओरछा का भगवान रामराजा सरकार मंदिर 


साथ में एटीएम कार्ड भी चोरी करके ले गया। इस पर रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता ने तुरंत एक टीम गठित की जिसने तीन बदमाशों विक्की पिता राजू शेलके (32), किरण पिता भगतसिंह वानी (47) तथा आशीष पिता राजेश गौड़ निवासी पुणे को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में तीनों ने ट्रेनों में चोरी करना स्वीकार किया।

पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि चोरी करने वे सफेद रंग की इंडिका माजा कार (एमपी 09 सीजी 7450) लेकर आते थे। उज्जैन में कार खड़ी करके ट्रेनो मे चोरी कर वापस चले जाते थे। सफेद रंग की इंडिका माजा कार सहित 10 ग्राम का सोने का कंगन, डायमंड लगी 4 ग्राम की दो अंगूठी जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

जीआरपी पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूर्व में ट्रेनों में हुई लूट की घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।

पूछताछ में आरोपियों ने गैंग के साथी के बारे में जानकारी दी, जो वारदात के बाद फरार हो गया था। उक्त आरोपी फिलहाल जेल में हैं। वहीं फरार आरोपी को गत दिनों जीआरपी की टीम ने दबोच लिया। उसका नाम हरीश उर्फ हुकुम पिता राज सिंह भाटी (50) रक्षक नगर खराडी पुणे है।