Punishment for Love Marriage : बेटी ने अपनी मर्जी से शादी की, तो परिवार ने उसकी मौत की शोक पत्रिका बंटवा दी!

मृत्यु के बाद होने वाले क्रियाकर्म 'गोरनी' भी कर दिए!

95

Punishment for Love Marriage : बेटी ने अपनी मर्जी से शादी की, तो परिवार ने उसकी मौत की शोक पत्रिका बंटवा दी!

Mandsaur : यहां एक युवती की उसके परिवार ने मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह करने पर जीते जी गोरनी कर दी। जीवित युवती की शोक पत्रिका पूरे गांव में बंटवाई और मृत्यु के उपरांत होने वाले कार्यक्रम करवाए। परिवार ने इस तरह बता दिया कि उनकी बेटी अब उनके लिए मर गई है! परिवार ने उसकी तस्वीर पर मौत की तारीख 12. 11.2024 लिखी। युवती की तस्वीर को एक कुर्सी पर रखा गया, फिर उस पर माला टांग दी।

जिले के दलावदा में रहने वाले कन्हैयालाल ने बताया कि तीन दिन पहले उनके परिवार की रानू नामक युवती अचानक घर से लापता हो गई। इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत कर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने रानू की तलाश शुरू की। इसके बाद धीरे-धीरे जब पड़ताल की गई, तो पता चला कि रानू ने पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक के साथ प्रेम विवाह कर लिया है।

पुलिस ने रानू के प्रेमी और उनके परिवार के सदस्यों तक सूचना भिजवाई। इसके बाद रानू अपने पति के साथ थाने पहुंची और अपने बयान दर्ज करवाए। रानू के मौसा कन्हैयालाल ने बताया कि रानू ने थाने पर अपने परिवार के लोगों को पहचानने से भी इंकार कर दिया। इस बात से व्यथित होकर परिवार ने रानू की गोरनी (किसी महिला की मृत्यु के बाद होने वाले क्रियाकर्म) कर दी। उनके द्वारा पूरे गांव में शोक पत्रिका भी बंटवाई।

गोरनी की परंपरा किसी भी विवाहित अथवा अविवाहित महिला की मृत्यु के बाद निभाई जाती है। इस परंपरा को दलावदा के रहने वाले खारोल परिवार के दिनेश, मोहन, कन्हैया लाल, विनोद आदि ने अपने परिवार की युवति के जीवित होने के बावजूद गोरनी कर दी।