Punjab Rera’s Chairman: केजरीवाल के खास ब्यूरोक्रेट बने पंजाब रेरा के चेयरमैन

922

Punjab Rera’s Chairman: केजरीवाल के खास ब्यूरोक्रेट बने पंजाब रेरा के चेयरमैन

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1988 बैच के अधिकारी सत्य गोपाल पंजाब में रेरा के चेयर पर्सन बनाए गए हैं। उनका कार्यकाल 5 साल का रहेगा।

बता दें कि सत्य गोपाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एडिशनल चीफ फैक्ट्री रहे हैं। वे गत जुलाई माह में रिटायर हुए हैं।

केजरीवाल सरकार में सत्य गोपाल पावरफुल ब्यूरोक्रेट माने जाते थे। उनके पास मुख्यमंत्री के एसीएस के अलावा एसीएस पावर और एसीएस एनवायरमेंट और फॉरेस्ट का प्रभार भी था। वे इसके पहले अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं।