Punnu Threatens Kapil : कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर हमला, फिर पुन्नू ने धमकाया!

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा 'कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं!' 

533

Punnu Threatens Kapil : कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर हमला, फिर पुन्नू ने धमकाया!

Mumbai : टीवी शो के लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा फिर चर्चा में हैं। इस बार मामला किसी मज़ाक या शो से जुड़ा नहीं, बल्कि सीधे तौर पर उनकी जान और संपत्ति को लेकर गंभीर धमकी दी गई। कनाडा के सरे शहर में बुधवार को उनके ‘कैप्स कैफ़े’ पर खुलेआम फायरिंग की गई। अब खालिस्तानी आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) ने एक धमकी भरा वीडियो जारी कर उन्हें कनाडा से बिज़नेस हटाने की चेतावनी दी।

कपिल शर्मा के रेस्तरां पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी बब्बर खालसा से जुड़े आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने ली, जो वर्तमान में जर्मनी में रह रहा है। यह वही लड्डी है जो भारत की एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है और उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। बब्बर खालसा से जुड़ा यह आतंकी जर्मनी में एक्टिव है। भारत की एजेंसियों ने उसे मोस्ट वांटेड घोषित किया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) उसे लंबे समय से ट्रैक कर रही है। वह खालिस्तानी आंदोलन को विदेशों में सक्रिय रखने के लिए डिजिटल और जमीनी स्तर पर लगातार काम कर रहा है। गोलीबारी के ठीक बाद अब एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो संदेश जारी किया। इसमें कपिल शर्मा को सीधा निशाना बनाते हुए कहा गया कि ‘कनाडा तुम्हारा प्ले ग्राउंड नहीं है’ उन्हें अपने ‘हिंदुत्व विचारधारा वाले निवेश’ को वापस भारत ले जाना चाहिए।

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो में कपिल शर्मा पर आरोप लगाया कि वह नरेंद्र मोदी की हिंदुत्व विचारधारा को विदेशों में व्यापार के ज़रिए बढ़ावा दे रहे हैं। कपिल शर्मा ने ‘मेरा भारत महान’ जैसे नारे तो लगाए, लेकिन व्यापार भारत में करने के बजाय कनाडा में निवेश किया। आतंकवादी संगठन का कहना है कि वो कनाडा की ज़मीन पर हिंदुत्व समर्थक बिज़नेस को बर्दाश्त नहीं करेगा। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेते हुए सीधे तौर पर राजनीतिक और वैचारिक हमले किए।

IMG 20250714 WA0002

यह था पूरा मामला 

कपिल शर्मा का कनाडा के सरे शहर में कैप्स कैफे है। पिछले बुधवार को इस कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। इस हमले की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लड्डी ने ली, जो बब्बर खालसा का सदस्य है। इसके बाद गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस घटना को सपोर्ट करते हुए एक वीडियो जारी करके साफ़-साफ़ कपिल को अपना बिजनेस समेटने की चेतावनी दी।

घटना के बाद भारत में भी हलचल तेज हुई। मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को ओशिवारा स्थित उस इमारत का दौरा किया जहां कपिल शर्मा रहते हैं। हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह दौरा सिर्फ पते की पुष्टि के लिए किया गया था। न तो कपिल शर्मा से कोई बयान लिया गया और न उनकी सुरक्षा में कोई बदलाव किया गया है।