Puri-Gangasagar-Kashi Yatra : पुरी-गंगासागर के लिए इंदौर से भारत गौरव ट्रेन रवाना होगी!

8 रात और 9 दिन की इस यात्रा में तीन श्रेणी की सुविधाएं मिलेंगी!

862

Puri-Gangasagar-Kashi Yatra : पुरी-गंगासागर के लिए इंदौर से भारत गौरव ट्रेन रवाना होगी!

Indore : मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रैन का संचालन किया जा रहा है। 16 दिसंबर को इंदौर से ‘पुरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा’ के लिए ट्रेन रवाना होगी। यह जानकारी पश्चिम रेलवे की विज्ञप्ति में दी गई।

बताया गया कि यह ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी जबलपुर, कटनी (साऊथ) एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी। यहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 8 रात, 9 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, कोलकाता, बैद्यनाथ, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।। इसके लिए यात्रियों को 14,800/- प्रति व्यक्ति (इकॉनामी श्रेणी), 23,400/- प्रति व्यक्ति (स्टैंडर्ड श्रेणी) एवं 30,600 कम्फर्ट श्रेणी का खर्च उठाना होगा।

रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। भारतीय रेलवे भारत को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्षेत्र में एक आकर्षक गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करने के हमेशा प्रतिबद्ध रहा है। भारतीय रेल की इन थीम-आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने के लिए की गई है।

आईआरसीटीसी, इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है। कोविड नियमों का पालन होगा। पश्चिम रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस बारे में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में फ़ोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है।