कुलसचिव कार्यालय में गंगा जल डालकर किया शुद्धीकरण, उज्जैन वि वि में नये कुलसचिव ने किया पदभार ग्रहण

लोकायुक्त प्रकरण के बाद लगातार उठ रही थी हटाने की माँग

636

कुलसचिव कार्यालय में गंगा जल डालकर किया शुद्धीकरण, उज्जैन वि वि में नये कुलसचिव ने किया पदभार ग्रहण

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन: विक्रम विश्वविद्यालय के 25वें कुलसचिव के रूप में प्रज्चल खरे ने गुरुवार शाम पदभार ग्रहण कर लिया है। इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. प्रज्वल खरे इंदौर से स्थानांतरित होकर यहाँ आए है । डॉ. प्रज्वल खरे ने गुरुवार को सबसे पहले भगवान महाकाल के दर्शन किए फिर पदभार ग्रहण करने विश्वविद्यालय आये।

पदभार ग्रहण करने के पहले एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव कार्यालय में गंगा जल डालकर शुद्धीकरण किया।वही विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ प्रशांत पौराणिक को उनके मूल विभाग एनएसएस में भेजा गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ ने नए कुलसचिव का स्वागत किया।

युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव बबलू खिंची ने पीएचडी घोटाले को लेकर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ प्रशांत पौराणिक सहित अन्य के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत दर्ज की थी।पूर्व कुलसचिव के खिलाफ लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज होने के बाद शासन ने खरे को यहां का कुलसचिव बनाया है।वैसे डॉ खरे का तबादला पहले ही हो गया था लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया था।