Pushpa’s Allu Arjun : ‘पुष्पा’ की तरह लाल चंदन की तस्करी की, फिर क्या हुआ ये जानिए

पुलिस ने दबोचा, जब्त कर ली 2.45 करोड़ का लाल चंदन

1695

Bangalore : अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की हाल में रिलीज फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) का जादू लोगों पर सर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म के गाने, डायलॉग से लेकर एक्शन तक लोग कॉपी कर रहे हैं। इस फिल्‍म को देखकर बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने लाल चंदन (Red Sandalwood) की तस्करी की कोशिश की। यासीन इनायथुल्ला ने कर्नाटक-आंध्र सीमा से महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते में अपने ट्रक में लाल चंदन की तस्करी कर रहा था। जब वह सीमा पार कर गया, तो महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली जिले के मेराज नगर के गांधी चौक में उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने उसे 10 लाख के ट्रक और 2.45 करोड़ की चंदन की लकड़ी के साथ पकड़ लिया। जानकारी देते हुए सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेदाम ने बताया कि हमें चंदन के अवैध परिवहन के बारे में गोपनीय सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर हमने वन अधिकारियों के साथ एक साझा अभियान शुरू किया और जकात नक्का पर छापा मारकर उसे पकड़ लिया।

इस छापेमारी के दौरान एक ट्रक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 2.45 करोड़ रुपए की कीमत का लगभग 1 टन चंदन और 10 लाख रुपए का ट्रक मिला है। हमने IPC की धारा 379, 34 और फॉरेस्ट एक्ट (Forest Act) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और तस्करी अधिनियम भी लागू किया गया।

फिल्म ‘पुष्पा’ में अभिनेता अल्लू अर्जुन पहले ट्रक में लकड़ी लादकर लाल चंदन की तस्करी करते नजर आते हैं। फिल्म के इस सीन से प्रेरित होकर ही यासीन ने पहले ट्रक में लाल चंदन लादा और उसके ऊपर फल-सब्जी के डिब्बे डाल दिए। ट्रक पर उसने कोविड-19 आवश्यक उत्पादों का स्टीकर भी चिपकाया। यासीन ने किसी तरह पुलिस की परेशानी के बिना कर्नाटक की सीमा पार की! लेकिन, सीमा पार करते ही उसे महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ लिया। अब पुलिस उसका नेटवर्क पता लगाने की कोशिश कर रही है।