Pushyamitra Bhargav : कई डिग्रियों वाले भाजपा उम्मीदवार के पास जनसेवा के काम की भी लम्बी लिस्ट  

कई महत्वपूर्ण मामलों में मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से पैरवी की

2262

Pushyamitra Bhargav : कई डिग्रियों वाले भाजपा उम्मीदवार के पास जनसेवा के काम की भी लम्बी लिस्ट

Indore : पुष्यमित्र भार्गव हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में अतिरिक्त महाधिवक्ता हैं। वकालात के पेशे के साथ वे समाजसेवा के क्षेत्र में भी आगे रहे हैं। विधि शिक्षा के क्षेत्र में उनके पास कई डिग्रियां हैं। साथ ही उन्होंने पत्रकारिता में भी डिग्री हांसिल की। एक जनवरी 1982 को जन्मे पुष्यमित्र के पिता डॉ राजेंद्र शर्मा पेशे से चिकित्सक हैं और माता निर्मला शर्मा शिक्षक रही हैं। उनकी पत्नी जूही भार्गव भी अधिवक्ता और भाई डॉ सर्वमित्र भार्गव (एमडी) हैं।

उन्होंने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ इंदौर से M Phil (Law), LL.M in Business Law, Bachelor of Laws B.A.LL.B (Hons) पांच वर्षीय डिग्री कोर्स, गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई के एशियन स्कूल ऑफ साइबर लॉ से Diploma in Cyber Law और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से Certificate Course in Journalism and Mass Communication किया है। इतनी डिग्रियों को देखकर कहा जा सकता है कि वे कुछ ज्यादा ही शिक्षित हैं।

maxresdefault 4

उनके कामकाज के अनुभव को देखा जाए तो वे जून 2020 से मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ में सबसे युवा अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, इंदौर खंडपीठ में 2015-2018 तक सबसे युवा उप-महाधिवक्ता के पद पर दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वाहन किया। 2003 से 2004 तक मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के इंदौर खंडपीठ में वरिष्ठ अधिवक्ता पीयूष माथुर (पूर्व न्यायाधीश, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय) के साथ एक प्रशिक्षु अधिवक्ता के रूप में कार्य किया। उन्होंने मध्यप्रदेश और उत्तर पूर्व के अनेक सुदूरवर्ती गांवों में कानूनी साक्षरता शिविरों का कुशलतापूर्वक नेतृत्व किया।

राजनैतिक उपलब्धियां

बाल्यवस्था से राष्ट्रसेवा और राष्ट्रप्रेम की विचारधारा के कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से आत्मीय जुड़ाव रहा। निष्ठापूर्वक सेवा करते हुए सदस्य से लेकर महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय अध्ययनशाला के अध्यक्ष पद पर रहते हुए इंदौर की तरुणाई को संगठन से जोड़ने के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री के रूप में गुवाहाटी में 2005 से 2007 तक युवाओं में न केवल राष्ट्रवाद की विचारधारा को जगाया, बल्कि युवाओं को ABVP का सदस्य बनाकर असम में परिषद का झंडा बुलंद किया। ABVP के इंदौर संयोजक और मध्यभारत प्रान्त SFD प्रमुख के रूप में इंदौर विश्वविद्यालय में ABVP की नींव मजबूत करने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में छात्र-छात्राओं को ABVP से जोड़ने की कठिन चुनोती को पूरा किया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में वर्षों के अनुभव, ज़मीनी जुड़ाव एवम युवाओं से प्रत्यक्ष संपर्क के कारण, भारतीय जनता पार्टी के युवा विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में देश के युवाओं में देशभक्ति की वैचारिक क्रांति का संचार करने के दायित्व का पूर्ण निष्ठा और सफलता से निष्पादन किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्कालीन अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के साथ ‘राष्ट्रीय एकता यात्रा’ में वाहिनी संयोजक के रूप में लाखों युवाओं का सफल नेतृत्व किया।

सामाजिक नेतृत्व और उपलब्धियां

वर्ष 2020 में CAA को लेकर इंदौर की आम जनमानस के मन मे व्याप्त सन्देह का निवारण, समर्थन एवम जनजागरण के लिए आयोजित अखिल भारतीय संगोष्ठी का प्रभावशाली एवम सफलतापूर्वक आयोजन किया। भारत सरकार द्वारा आयोजित सिंधु दर्शन यात्रा की राष्ट्रीय समिति के सदस्य के गरिमामय पद पर मनोनीत किए गए। भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए खेल और युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के ‘यूथ डेलिगेशन टू चाइना’ में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी के समर्थन में ‘लॉयर्स फ़ॉर मोदी’ का आयोजन किया। मप्र के आम जनमानस के स्वास्थ्य सुरक्षा के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा रोकी गई मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई याचिका पर मप्र के पक्षकार रहे। मप्र में छात्रसंघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से करवाने के लिए छात्रों की मांग पर जनहित याचिका पर छात्रों के पक्ष में निर्णय करवाया।

D7VGpWGU8AYaABy

राष्ट्रभक्ति, राष्ट्रसेवा और राष्ट्रकल्याण की विचारधारा से देश के युवाओं को जोड़ने के लिए युवा जागृत संगठन एवं संस्था संघमित्र का गठन किया। इस संगठन के माध्यम से हज़ारों स्वयंसेवी युवाओं के विशाल समूह का निर्माण किया। केरल और उत्तराखंड में बाढ़ त्रासदी में सहयोग के लिए संस्था ‘संघ मित्र’ के बैनर तले दान-अभियान का वृहत आयोजन किया।

पुलवामा हमले के विरोध और कश्मीर से धारा 370 हटाने के समर्थन में संस्था संघमित्र के द्वारा युवा जन आंदोलन का इंदौर में सफल नेतृत्व किया। देश के नौजवानों को देश भक्तों की कुर्बानी का स्मरण दिलाने और उनमें देश भक्ति की वैचारिक मशाल जलाने के उद्देश्य से गत 10 साल से प्रतिवर्ष 23 मार्च शहादत दिवस पर संस्था संघमित्र और जागृत युवा संगठन के बैनर तले हज़ारों युवाओं के हुजूम के साथ शहादत मार्च मशाल यात्रा सफल एवम प्रेरणादायी नेतृत्व।

इंदौर के लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य के हित में विश्वविद्यालय के कुलपति केवल शिक्षाविद ही हो, इस निर्णायक युवा आंदोलन का प्रभावी नेतृत्व किया। देश की रक्षा में प्राणों का बलिदान देंने वाले सिपाही का अपमान कर देशभक्तों की भावनाओं को आहत करने वाली एकता कपूर की अश्लील वेब सीरीज के ख़िलाफ़ सरकार के पक्षकार रहे। संस्था ‘संघमित्र’ के माध्यम से इंदौरी युवाओं का जनजागरण कर कान्हा नदी सफाई योजना का सफल नेतृत्व किया। संघमित्र बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर इंदौर नगर को स्वच्छ बनाने वाले स्वच्छता कर्मियों के भव्य सम्मान समारोह का आयोजन करवाया।

सेवा सम्मान उपलब्धियां

विश्वविद्यालय स्तर पर अखिल भारतीय वाद-विवाद स्पर्धाओं में देश के सर्वश्रेष्ठ वक्ता के सम्मान से सम्मानित। कौटिल्य अकादमी द्वारा ‘राष्ट्रीय विधिज्ञ ज्ञान पुरस्कार’ से सम्मानित।