अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर महाकाल लोक की डीपी लगाएं- CM की अपील

834

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर महाकाल लोक की डीपी लगाएं- CM की अपील

भोपाल: आगामी 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए पधार रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों जनप्रतिनिधियों ,मीडिया प्रतिनिधियों आदि से अनुरोध किया है कि व्हाट्सएप , Twitter account और फेसबुक आदि पर डीपी में कार्यक्रम से संबंधित आकल्पन का उपयोग करना, इस कार्यक्रम के लिए वातावरण निर्माण में सहयोगी होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इसमें सभी का सहयोग मिलेगा।
आशा है आपका सहयोग मिलेगा।

WhatsApp Image 2022 10 06 at 5.17.55 PM

पुण्य अवसर आया है, 11 अक्टूबर 2022 को हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी – श्री महाकाल महाराज को अर्पित करेंगे “श्री महाकाल लोक”

आइए, इस उत्सव के सहभागी बने और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी और बैनर पर श्रद्धा भाव से श्री महाकालेश्वर की वंदना करें ।
जय श्री महाकाल

WhatsApp Image 2022 10 06 at 5.17.52 PM